#Alvida2018: साल 2018 के पांच बेस्ट गोलकीपर्स जो अपने दम पर पलट सकते हैं मैच
फुटबॉल में ज़्यादातर बात फारवर्ड और डिफेंडर्स की ही होती है लेकिन यह सबको पता है कि किसी टीम के लिए गोलकीपर का महत्व कितना होता है। गोलकीपर टीम की आखिरी और पहली कड़ी होती है। अटैक में आप यहीं से शुरुआत करते हैं तो वहीं डिफेंस में यह आपकी आखिरी दीवार होती है। यूरोप के टॉप-5 लीग्स में कुछ ऐसे गोलकीपर्स हैं जो अपने दम पर काफी हद तक मैच का रिजल्ट बदल सकते हैं।
वर्ल्ड कप के गोल्डेन ग्लव विजेता
बेल्ज़ियम नेशनल टीम के गोलकीपर थिबॉट कोर्टवा के लिए 2017-18 सीजन अदभुत रहा था। भले ही बेल्ज़ियम वर्ल्ड कप ना जीत पाया हो लेकिन सात मैचों में सबसे ज़्यादा 27 सेव करने वाले कोर्टवा को 'गोल्डेन ग्लव' अवार्ड मिला था। कोर्टवा ने प्रीमियर लीग में चेल्सी के लिए 35 अपिएरेंस में 76 सेव के साथ 15 क्लीनशीट हासिल किए थे। प्रीमियर लीग में क्लीनशीट के मामले में कोर्टवा तीसरे नंबर पर रहे थे।
रेड डेविल्स के महाडेव
स्पेन नेशनल टीम के गोलकीपर डेविड डे हेया के लिए वर्ल्ड कप बेहद निराशाजनक रहा था और वह चार मैचों में केवल एक सेव कर पाए थे। हालांकि प्रीमियर लीग में डे हेया ने अदभुत प्रदर्शन करते हुए कई मौकों पर मैनचेस्टर यूनाइटेड को बचाया था। पिछले सीजन डे हेया ने प्रीमियर लीग के 37 मुकाबले खेेले थे और सबसे ज़्यादा 18 क्लीनशीट हासिल करने वाले गोलकीपर थे। इसके अलावा डे हेया ने कुल 115 सेव भी किए थे।
ला-लीगा में सबसे ज़्यादा क्लीनशीट
स्लोवेनिया के रहने वाले 25 वर्षीय जान ओब्लाक वर्तमान समय के बेस्ट गोलकीपर्स में से एक हैं। 2017-18 सीजन में ओब्लाक ने ला-लीगा में सबसे ज़्यादा क्लीनशीट हासिल किए थे। ओब्लाक ने ला-लीगा के 37 मुकाबलों में 22 क्लीनशीट हासिल किया था तो वहीं चैंपियन्स लीग के छह मुकाबलों में तीन क्लीनशीट। एटलेटिको मैड्रिड को यूरोपा लीग जिताने में भी ओब्लाक ने अहम भूमिका निभाई थी जहां उन्होंने छह मुकाबलों में चार क्लीनशीट हासिल किए थे।
जर्मनी का एक और एथलेटिक गोलकीपर
26 वर्षीय टेर स्टेगन को 2018 वर्ल्ड कप में कोई भी मुकाबला खेलने का मौका नहीं मिला था। हालांकि 2017-18 सीजन में टेर स्टेगन ने बार्सिलोना के लिेए शानदार प्रदर्शन किया था। बार्सिलोना के लिए ला-लीगा और चैंपियन्स लीग में मिलाकर 46 मैच खेलने वाले स्टेगन ने 24 क्लीनशीट हासिल किए थे। पूरे सीजन स्टेगन को एक भी येलो या फिर रेड कार्ड नहीं मिला था और इस दौरान उन्होंने कुल 34 गोल कंसीड किए थे।
ब्राज़ील से आया अदभुत गोलकीपर
2017-18 सीजन में इटैलियन क्लब रोमा के लिए खेलने वाले अलिसन बेकर ने अदभुत प्रदर्शन किया था। अलिसन ने सेरी-ए और चैंपियन्स लीग में मिलाकर कुल 49 मुकाबले खेले थे और 22 क्लीनशीट हासिल किए थे। वर्तमान सीजन में प्रीमियर लीग क्लब लिवरपूल के लिए खेल रहे ब्राज़ीली गोलकीपर अलिसन ने सबसे ज़्यादा 12 क्लीनशीट हासिल किए हैं। 19 मुकाबलों में अलिसन ने 45 सेव भी किए हैं। इसके अलावा वर्ल्ड कप में भी अलिसन ने पांच सेव किए थे।