अलविदा 2019: इस साल इन गेंदबाज़ों का रहा दबदबा, पैट कमिंस रहे अव्वल
कुछ खट्टी और कुछ मीठी यादों के साथ लगभग इस साल का भी अंत हो गया। इस साल ऑस्ट्रेलियाई तेज़ गेंदबाज़ पैट कमिंस का जलवा रहा। 2019 में इंटरनेशनल क्रिकेट में कमिंस 99 पर नाबाद रहे। दरअसल, कमिंस ने इस साल टेस्ट, वनडे और टी-20 में मिलाकर सबसे ज्यादा कुल 99 विकेट लिए। आज हम आपको बताते हैं कि इस साल इंटरनेशनल क्रिकेट में किन गेंदबाज़ों का जलवा रहा। आइये जानें।
नंबर वन पर रहे ऑस्ट्रेलियाई पेसर पैट कमिंस
पैट कमिंस ने इस साल टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लिए। 2019 में कमिंस ने 12 टेस्ट में 59 विकेट अपने नाम किए। टेस्ट में धमाल मचाने वाले कमिंस का जलवा वनडे क्रिकेट में भी कायम रहा। इस साल कमिंस ने 16 वनडे मैचों में 31 विकेट लिए। वहीं सात टी-20 इंटरनेशनल मैचों में कमिंस ने नौ विकेट अपने नाम किए। इस तरह कमिंस ने इस साल इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा 99 विकेट लिए।
इस साल मोहम्मद शमी ने वनडे में लिए सबसे ज्यादा विकेट
इस साल इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में भारतीय तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलियाई तेज़ गेंदबाज़ मिचेल स्टार्क के साथ संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर रहे। 2019 में शमी ने 21 वनडे मैचों में सबसे ज्यादा 42 विकेट लिए। वहीं टेस्ट में शमी ने आठ मैचों में 33 विकेट और एकमात्र टी-20 मैच में दो विकेट झटके। इस तरह शमी ने इस साल इंटरनेशनल क्रिकेट में 77 विकेट अपने नाम किए।
मिचेल स्टार्क के लिए भी शानदार रहा 2019
लेफ्ट आर्म तेज़ गेंदबाज़ मिचेल स्टार्क के लिए साल 2019 बेहद शानदार रहा। इस साल स्टार्क ने जहां 10 वनडे मैचों में 27 विकेट चटकाए, वहीं सिर्फ आठ टेस्ट में 42 विकेट भी अपने नाम किए। 2019 में स्टार्क ने पांच टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले और आठ विकेट झटके। इस तरह स्टार्क ने इस साल इंटरनेशनल क्रिकेट में 77 विकेट अपने नाम किए। स्टार्क और शमी इस साल इंटरनेशनल क्रिकेट में विकेट लेने के मामले में बराबरी पर रहे।
ट्रेंट बोल्ट ने भी इस साल किया अच्छा प्रदर्शन, लिए 63 विकेट
न्यूजीलैंड के तेज़ गेंदबाज़ ट्रेंट बोल्ट इस साल इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ों की सूची में तीसरे नंबर पर रहे। 2019 में बोल्ट ने 20 वनडे मैचों में जहां 38 विकेट अपने नाम किए, वहीं छह टेस्ट में 23 विकेट भी झटके। इस साल बोल्ट ने दो टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले और दो विकेट लिए। इस तरह बोल्ट ने इस साल इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 63 विकेट अपने नाम किए।
साउथ अफ्रीका के लिए सबसे सफल गेंदबाज़ रहे कगीसो रबाडा
साउथ अफ्रीका के तेज़ गेंदबाज़ कगीसो रबाडा इस साल अपने देश के सबसे सफल गेंदबाज़ रहे। 2019 में इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में रबाडा चौथे नंबर पर रहे। इस साल रबाडा ने आठ टेस्ट में 33 विकेट चटकाए। वहीं 18 वनडे मैचों में 24 विकेट लिए। रबाडा ने इस साल तीन टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले और चार विकेट झटके। इस तरह रबाडा ने इस साल इंटरनेशनल क्रिकेट में 61 विकेट अपने नाम किए।