Page Loader
ISL 2018-19: एक नजर इस सीजन के टॉप-5 विदेशी अटैकिंग मिडफील्डर्स पर

ISL 2018-19: एक नजर इस सीजन के टॉप-5 विदेशी अटैकिंग मिडफील्डर्स पर

लेखन Neeraj Pandey
Feb 17, 2019
11:30 am

क्या है खबर?

ISL के पहले सीजन से ही कई विदेशी खिलाड़ी हर साल भारत आते हैं और भारतीय फैंस को अपने खेल से अपना मुरीद बना लेते हैं। हर साल कुछ नए खिलाड़ी आते हैं और शानदार प्रदर्शन करके लीग में सनसनी मचा देते हैं तो वहीं कुछ ऐसे भी खिलाड़ी रहे हैं जो लगातार लीग में खेलते चले आ रहे हैं। एक नजर इस सीजन लीग में धमाल मचा रहे टॉप-5 विदेशी अटैकिंग मिडफील्डर्स पर।

मोडू सूगू

मुंबई सिटी की गोल मशीन

पहली बार ISL खेल रहे सेनेगल के खिलाड़ी मोडू सूगू ने आते ही लीग में धमाका किया था। टूर्नामेंट के शुरुआत में वह लीडिंग गोल स्कोरर थे। शानदार तरीके से गेम को समझने और अटैकिंग स्वभाव वाले सूगू ने इस सीजन 15 मैचों में नौ गोल दागे हैं जो दिखाता है कि वे कितने अटैकिंग खिलाड़ी हैं। हालांकि, सूगू की पासिंग औसत रही है, लेकिन फिनिश करने में वह बेहद खतरनाक हैं।

एडु बेडिया

FC गोवा के स्पैनिश मैजीशियन

पिछले सीजन ही FC गोवा के लिए ISL डेब्यू करने वाले स्पैनिश खिलाड़ी एडु बेडिया ने इस सीजन अदभुत प्रदर्शन किया है। बेडिया ने 14 मैचों में 972 टच किए हैं। इसके अलावा 82 प्रतिशत सटीक पास देते हुए कुल 854 पास किए हैं। गोवा के लिए मिडफील्ड ऑपरेट करने के अलावा बेडिया ने अटैक में भी शानदार कार्य किया है। अब तक बेडिया छह गोल और तीन असिस्ट कर चुके हैं।

कार्लोस काल्वो

जमशेदपुर के असिस्ट किंग

इसी साल जमशेदपुर FC के लिए ISL डेब्यू करने वाले स्पैनिश खिलाड़ी कार्ल्स काल्वो ने काफी ज़्यादा प्रभावित किया है। काल्वो मिडफील्ड के शानदार खिलाड़ी हैं और वह गोल करने के मौके बनाने में माहिर हैं। इस सीजन 12 मुकाबलों में ही काल्वो दो गोल के अलावा पांच असिस्ट भी कर चुके हैं। काल्वो ने 551 टच के अलावा 482 पास भी किए हैं। जमशेदपुर के लिए वह टीम का महत्वपूर्ण अंग बन चुके हैं।

फेडेरिको गलेगो

नॉर्थईस्ट के लिए शानदार खेल दिखाने वाले खिलाड़ी

उरुग्वे के रहने वाले 28 वर्षीय फेडेरिको गलेगो को नॉर्थईस्ट यूनाइटेड ने इसी सीजन साइन किया था और वह उनके लिए सीजन की टॉप साइनिंग साबित हुए हैं। 16 मैचों में गलेगो ने 1086 टच और 914 पास किए हैं जो दिखाता है कि वह मिडफील्ड में किस कदर छाए रहते हैं। इस सीजन अब तक गलेगो ने चार गोल और पांच असिस्ट किए हैं जो उनके क्लास को दिखाती है।

मैनुअल लैंजारोट्टी

ISL में लगातार अपनी छाप छोड़ रहे हैं लैंजारोट्टी

पिछले सीजन FC गोवा के साथ ISL डेब्यू करने वाले मैनुअल लैंजारोट्टी ने पहले सीजन में ही 13 गोल और छह असिस्ट करके अपना दबदबा कायम किया था। 35 वर्षीय स्पैनिश खिलाड़ी इस सीजन के लिए ATK गए थे और वहां भी उनका कमाल का प्रदर्शन जारी है। इस सीजन अब तक लैंजारोट्टी ने 14 मैचों में पांच गोल और दो असिस्ट किए हैं। हालांकि वह अब तक पांच येलो कार्ड भी पा चुके हैं।