महिला टी-20 विश्व कप की शीर्ष 5 बल्लेबाज और उनके आंकड़े
दक्षिण अफ्रीका की धरती पर आज से महिला टी-20 विश्व कप 2023 का आगाज होने जा रहा है। भारतीय महिला क्रिकेट टीम अपने पहले खिताब के लिए एक बार फिर दावेदारी पेश करती हुई नजर आएगी। टीम 12 फरवरी को पाकिस्तान के खिलाफ अपना मैच खेलेगी। दुनिया की शीर्ष खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में भाग लेने वाली हैं। ऐसे में आइए टी-20 विश्व कप इतिहास की शीर्ष पांच बल्लेबाज और उनके आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
सूजी बेट्स ने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन
न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम की दिग्गज खिलाड़ी सूजी बेट्स ने टी-20 विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। साल 2009 से 2020 तक उन्होंने 32 मैच खेले हैं और 30.96 की औसत से 929 रन बनाने में कामयाब रही हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 94 रन है और उन्होंने 113.15 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है। उनके बल्ले से 6 अर्धशतक, 107 चौके और 7 छक्के निकले हैं। वह दो बार नॉट-आउट भी रही हैं।
स्टेफनी टेलर का प्रदर्शन रहा है शानदार
वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीम की बल्लेबाज स्टेफनी टेलर टी-20 विश्व कप में रन बनाने के मामले में दूसरे स्थान पर हैं। उन्होंने 2009 से 2020 तक कुल 29 मैच खेले हैं और इनमें 38.30 की औसत से 881 रन बनाने में कामयाब रही हैं। उनका स्ट्राइक रेट 95.44 का रहा है और वह इस दौरान 6 अर्धशतक लगा चुकी हैं। टेलर ने टी-20 विश्व कप में 81 चौके और 12 छक्के भी लगाए हैं। वह छह बार नॉट-आउट रही हैं।
मेग लैनिंग का बल्ला भी जमकर बोला
ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम की स्टार खिलाड़ी मेग लैनिंग टी-20 विश्व कप में रन बनाने के मामले में तीसरे स्थान पर हैं। उन्हें 2012 से 2020 तक 29 मैच खेलने का मौका मिला है और इस दौरान उन्होंने 38.31 की औसत से 843 रन बनाए हैं। इस दौरान वह एक शतक और चार अर्धशतक लगाने में कामयाब रही हैं। वह विश्व कप में 105 चौके और 10 छक्के भी लगा चुकी हैं और पांच बार नॉट-आउट रही हैं।
चार्लोट एडवर्ड्स का रिकॉर्ड भी रहा है शानदार
इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम की पूर्व दिग्गज खिलाड़ी चार्लोट एडवर्ड्स टी-20 विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में चौथे स्थान पर हैं। उन्हें 2009 से 2016 तक 24 मैच खेलने का मौका मिला है और इस दौरान उन्होंने 36.57 की औसत से 768 रन बनाए हैं। इस दौरान वह एक शतक और पांच अर्धशतक लगाने में कामयाब रही हैं। उन्होंने विश्व कप में 99 चौके और 4 छक्के लगाए हैं और तीन बार नॉट-आउट रही हैं।
एलिसा हीली के आंकड़े
ऑस्ट्रेलिया की विकेटकीपर बल्लेबाज एलिसा हीली टी-20 विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पांचवें स्थान पर हैं। उन्हें 2010 से 2020 तक 34 मैच खेलने का मौका मिला है और इस दौरान उन्होंने 25.93 की औसत से 752 रन बनाए हैं। इस दौरान वह पांच अर्धशतक लगाने में कामयाब रही हैं। वह विश्व कप में 97 चौके और 13 छक्के भी लगा चुकी हैं और दो बार नॉट-आउट रही हैं।