Page Loader
कोरोना वायरस: राशिद और नबी समेत ट्रेनिंग पर लौटे अफगानिस्तान के टॉप क्रिकेट खिलाड़ी

कोरोना वायरस: राशिद और नबी समेत ट्रेनिंग पर लौटे अफगानिस्तान के टॉप क्रिकेट खिलाड़ी

लेखन Neeraj Pandey
Jun 07, 2020
03:14 pm

क्या है खबर?

कोरोना के कारण तीन महीने का समय हो चुका है और लोगों को इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं देखने को मिली है। हालांकि, अब धीरे-धीरे इंटरनेशनल क्रिकेट की वापसी के लिए कदम उठाए जा रहे हैं। इंग्लैंड एंड वेल्श क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने सबसे पहले अपने खिलाड़ियों को ट्रेनिंग पर बुलाया जिसके बाद श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी भी ट्रेनिंग पर लौटे। आज ही अफगानिस्तान के भी टॉप खिलाड़ियों ने काबुल में ट्रेनिंग शुरु की है।

बयान

जरूरी गाइडलाइंस के साथ आयोजित की जा रही है कैंप- ACB

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) की मीडिया रिलीज़ के मुताबिक, "इस कैंप को जरूरी हेल्थ गाइडलाइंस और ICC के साथ करीबी बातचीत के साथ आयोजित किया जा रहा है। कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए WHO और अफगानिस्तान स्वास्थ्य मंत्रालय की सलाह भी ली जा रही है।" कैंप के दौरान किन चीजों का ध्यान रखना है यह बताने के लिए बीते शनिवार को ACB के ऑफिस में मीटिंग आयोजित की गई थी।

लिस्ट

ये खिलाड़ी ले रहे हैं ट्रेनिंग में हिस्सा

ट्रेनिंग में हिस्सा ले रहे खिलाड़ी: असगर अफगान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज, हजरतुल्लाह जजई, करीम जनात, मोहम्मद नबी, नजीबुल्लाह जादरान, गुलबद्दीन नाएब, राशिद खान, नवीन उल हक, शापूर जादरान, कैस अहमद, मुजीब उर रहमान, अजमतुल्लाह ओमेरजाई, शमीउल्लाह शिनवारी, उस्मान घानी, मोहम्मद शहजाद, सैयद सिरजाद, दार्विश रसूली, जहीर खान, फरीद मलिक, हमजा होतक और शैफुद्दीन अशरफ।

इंटरनेशनल मैचों की संख्या

काफी कम इंटरनेशनल मैच खेल पा रही हैं अफगानिस्तान

पिछले साल नवंबर में वेस्टइंडीज के साथ टी-20, वनडे और टेस्ट सीरीज़ खेलने वाली अफगानिस्तान टीम इस साल केवल एक टी-20 सीरीज़ ही खेल सकी है। नवंबर में वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज़ के तीन महीने बाद अफगानिस्तान ने आयरलैंड के खिलाफ तीन टी-20 मैचों की सीरीज़ खेली थी। वेस्टइंडीज और आयरलैंड दोनों के खिलाफ अफगानिस्तान ने टी-20 सीरीज़ जीती थी। एक बार फिर उन्हें मैदान से दूर हुए तीन महीने होने को हैं।

जानकारी

अफगानिस्तान और विश्व में यह कोरोना की स्थिति

अफगानिस्तान में कोरोना के 20 हजार से ज़्यादा मामले सामने आ चुके हैं तो वहीं विश्व में इसकी संख्या 66 लाख से ज़्यादा हो चुकी है। अफगानिस्तान में 357 तो वहीं विश्व में लगभग चार लाख लोगों की इस वायरस ने जान ली है।

क्रिकेट की वापसी

अगले महीने हो सकती है इंटरनेशनल क्रिकेट की वापसी

मार्च से ही इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेली जा सकी है, लेकिन यह इंतजार अगले महीने खत्म हो सकता है। दरअसल इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज़ को जुलाई में आयोजित करने का फैसला लिया है। इंग्लैंड ने सीरीज़ का शेड्यूल और वेस्टइंडीज ने दौरे के लिए अपनी टीम घोषित कर दी है। सीरीज़ का पहला टेस्ट आठ जुलाई से शुरु करने के लिए शेड्यूल किया गया है।