विदेश में विराट कोहली द्वारा खेली गई पांच बेस्ट टेस्ट पारियां
भारतीय कप्तान विराट कोहली के लिए न्यूजीलैंड का दौरा बेहद निराशाजनक रहा और उसके बाद से वह लगातार आलोचनाओं का शिकार हो रहे हैं। हालांकि, कोहली जैसे बेहतरीन खिलाड़ी को एक सीरीज़ में फेल होने के बाद इस प्रकार आलोचना का शिकार बनाया जाना सही नहीं है। कोहली ने 27 में से 14 टेस्ट शतक विदेश में ही लगाए हैं। एक नजर कोहली की विदेश में खेली गई पांच बेस्ट टेस्ट पारियों पर।
वेस्टइंडीज में लगाया बेहतरीन दोहरा शतक
विराट कोहली ने वेस्टइंडीज में खेले नौ टेस्ट में 463 रन बनाए हैं। विदेश में कोहली ने अपनी सबसे बड़ी टेस्ट पारी भी वेस्टइंडीज में ही खेली है। जुलाई 2016 में वेस्टइंडीज दौरे पर कोहली ने भारत की पहली पारी में 200 रनों की बेहतरीन पारी खेली। कोहली ने अपनी पारी में 283 गेंदों का सामना किया और 24 चौके लगाए। भारत ने मुकाबला पारी और 93 रनों से अपने नाम किया।
ऑस्ट्रेलिया में की साहसिक बल्लेबाजी
ऑस्ट्रेलिया में खेले 12 टेस्ट में कोहली छह शतक और तीन अर्धशतकों की बदौलत 1,274 रन बना चुके हैं। दिसंबर 2014 में कोहली ने ऑस्ट्रेलिया में अपनी सबसे बड़ी टेस्ट पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 530 रन बना दिए थे। कोहली ने 380 मिनट तक बल्लेबाजी करते हुए 169 रन बनाए और अजिंक्या रहाणे (147) के साथ 262 रनों की साझेदारी की। दूसरी पारी में कोहली ने अर्धशतक लगाया और मुकाबला ड्रॉ रहा।
दक्षिण अफ्रीका में अकेले थामी बल्लेबाजी की जिम्मेदारी
कोहली दक्षिण अफ्रीका में केवल पांच टेस्ट मैचों में ही दो शतक और दो अर्धशतक की बदौलत 558 रन बना चुके हैं। जनवरी 2018 में दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 335 रन बनाए। भारत की बल्लेबाजी बुरी तरह फ्लॉप रही, लेकिन कोहली ने एक छोर संभाले रखा। 10वें विकेट के रूप में आउट होने से पहले कोहली ने 379 मिनट तक बल्लेबाजी की और 153 रनों की पारी खेली।
अकेले कोहली ने लगाया पूरा जोर, लेकिन इंग्लैंड से जीत नहीं सका भारत
अगस्त 2018 में इंग्लैंड ने पहली पारी में 287 रन बनाए जिसके जवाब में भारत के लिए केवल कोहली का बल्ला चला जिन्होंने 149 रनों की पारी खेली। कोहली के अलावा केवल तीन बल्लेबाज ही 20 का आंकड़ा पार कर सके और उनमें भी सर्वोच्च स्कोर 26 का रहा। भारत को मैच जीतने के लिए 194 का टार्गेट मिला। कोहली ने दूसरी पारी में भी अर्धशतक लगाया, लेकिन अन्य बल्लेबाज फेल रहे और भारत 31 रन से मैच हार गया।
न्यूजीलैंड के पिछले दौरे पर कोहली ने किया था अच्छा प्रदर्शन
कोहली ने 2014 में पहली बार न्यूजीलैंड में टेस्ट खेला था और दो टेस्ट में 214 रन बनाए थे। दौरे का दूसरा टेस्ट ड्रॉ रहा था जिसमें ब्रैंडन मैकुलम ने तिहरा शतक लगाया था। 435 रन के टार्गेट का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के लिए विराट कोहली ने 105 रनों की नाबाद पारी खेली और मुकाबले को ड्रॉ कराया। कोहली ने उसी दौरे पर 67 और 38 रनों की पारियां भी खेली थीं।