
भारत के शीर्ष-5 बल्लेबाजों ने इंग्लैंड के खिलाफ बनाया 50+ स्कोर, 15 साल बाद हुआ ऐसा
क्या है खबर?
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ धर्मशाला में जारी सीरीज के 5वें टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय क्रिकेट टीम मजबूत स्थिति में पहुंच गई है।
इंग्लैंड की पहली पारी के 218 रन के जवाब में भारत ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 473/8 का स्कोर बना लिया और उसकी कुल बढ़त 255 रन की हो गई है।
भारत की ओर से शीर्ष 5 बल्लेबाजों ने 50+ स्कोर किए और टेस्ट क्रिकेट में ऐसा 15 साल बाद हुआ है।
आंकड़ा
भारत की ओर से आखिरी बार 2009 में शीर्ष-5 बल्लेबाजों ने बनाया था 50+ स्कोर
भारत की पारी में यशस्वी जायसवाल (57), रोहित शर्मा (103), शुभमन गिल (110), देवदत्त पडिक्कल (65) और सरफराज खान (56) ने 50+ स्कोर किए। इससे टीम को मजबूती मिली।
इससे पहले साल 2009 में मुरली विजय (87), वीरेंद्र सहवाग (293), राहुल द्रविड़ (74), सचिन तेंदुलकर (53) और वीवीएस लक्ष्मण (62) ने श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ टेस्ट में 50+ स्कोर बनाया था।
ऐसे में भारत को यह कारनामा दोहराने में 15 साल का लंबा समय लग गया।
कारनाम
भारतीय बल्लेबाजों ने चौथी बार किया यह कारनामा
टेस्ट क्रिकेट में भारत के शीर्ष 5 बल्लेबाजों ने चौथी बार यह कारनामा किया है। भारत की ओर से सबसे पहले 1998 में लक्ष्मण (95), नवजोज सिंह सिद्धू (97), द्रविड़ (86), सचिन (79) और मोहम्मद अजहरुद्दीन (163) ने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ 50+ स्कोर बनाया था।
उसके बाद 1999 में देबांग गांधी (75), सदगोपन रमेश (73), द्रविड़ (144), सचिन (126) और सौरव गांगुली (64) ने न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ इस कारनामे को दोहराया था।