WPL 2024: इन 5 भारतीय बल्लेबाजों पर रहेंगी सबकी नजरें
विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2024 की शुरुआत 23 फरवरी को गत विजेता मुंबई इंडियंस (MI) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच होने वाले मुकाबले के साथ हो जाएगी। WPL के पहले संस्करण में जहां भारतीय टीम की कई स्टार खिलाड़ियों ने कमाल किया था, वहीं कुछ नए चेहरों ने भी अपने प्रदर्शन से गहरी छाप छोड़ी थी। ऐसे में आइए उन भारतीय बल्लेबाजों के बारे में जानते हैं, जो आगामी सीजन में कमाल कर सकती हैं।
हरमनप्रीत कौर
MI की कप्तान हरमनप्रीत कौर पिछले सीजन में सर्वाधिक रन बनाने वाली भारतीय बल्लेबाज रही थी। उन्होंने 10 पारियों में 40.14 की औसत और 135.09 की स्ट्राइक रेट से 281 रन बनाए थे। इस बीच उन्होंने 65 रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 3 अर्धशतक लगाए थे। उनके नेतृत्व में टीम विजेता रही थी। भारतीय टीम की कप्तान ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर में 27.62 की औसत और से 3,204 रन बनाए हैं।
स्मृति मंधाना
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की कप्तान स्मृति मंधाना के लिए पहला सीजन कुछ खास नहीं रहा था। वह 8 मैच में 18.62 की औसत और 111.19 की स्ट्राइक रेट से सिर्फ 149 रन बनाने में कामयाब रहीं थी। हालांकि, मंधाना ऐसी खिलाड़ी हैं जो ज्यादा दिन तक खराब फॉर्म में नहीं रह सकती हैं। ऐसे में इस सीजन ये खिलाड़ी अपने बल्ले से कमाल कर सकती हैं। टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उन्होंने 128 मैच में 3,104 रन बनाए हैं।
जेमिमा रोड्रिगेज
दिल्ली कैपिटल्स (DC) की जेमिमा रोड्रिगेज पिछले सीजन 9 मैच में 128.57 की स्ट्राइक रेट से 126 रन बनाने में कामयाब रहीं थी। उन्होंने ये रन 25.20 की औसत से बनाए थे। अगर टीम को शुरुआती झटके लगते हैं तो जेमिमा पारी को संभालते हुए बड़े-बड़े शॉट्स भी लगा सकती हैं। टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इस खिलाड़ी ने 92 मैच खेले हैं और इसकी 82 पारियों में 29.45 की औसत से 1,944 रन बनाने में सफल रही हैं।
ऋचा घोष
RCB की विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी से कभी भी मैच का पासा पलट सकती हैं। हालांकि, पिछले सीजन में वह 8 मैच में 135.29 की शानदार स्ट्राइक रेट से 138 रन ही बनाने में सफल रही थी। उनकी औसत 23 की रही थी। टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इस खिलाड़ी की स्ट्राइक रेट 133.53 की रही है। उन्होंने 44 मैच की 37 पारियों में 677 रन बनाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 47* रन रहा है।
शफाली वर्मा
DC के लिए शफाली वर्मा ने पिछले सीजन कमाल की बल्लेबाजी की थी। वह 9 मैच की 9 पारियों में 185.29 की स्ट्राइक रेट और 31.50 की औसत से 252 रन बनाने में कामयाब रहीं थी। उन्होंने 84 के सर्वश्रेष्ठ स्कोर के साथ 2 अर्धशतक लगाए थे। टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उन्होंने अब तक 68 मैच खेले हैं। इसकी 68 पारियों में उन्होंने 130.27 की स्ट्राइक रेट से 1,605 रन बनाए हैं। उनकी औसत 24.31 की रही है।