
एशेज सीरीज के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले 5 गेंदबाज, जानिए उनके आंकड़े
क्या है खबर?
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज की शुरुआत शुक्रवार (16 जून) से होने जा रही है।
5 मैचों की इस आगामी टेस्ट सीरीज का आयोजन इंग्लैंड की धरती पर होगा। इंग्लैंड की तेज पिचों पर बल्लेबाजी करना बल्लेबाजों की कड़ी चुनौती होगी।
वैसे इस टूर्नामेंट के इतिहास में अब तक ऐसे कई गेंदबाज देखने को मिले हैं जिन्होंने अपने प्रदर्शन से गहरी छाप छोड़ी है।
आइए एशेज सीरीज 5 सबसे सफल गेंदबाजों के बारे में जानते हैं।
#1
शेन वॉर्न (195 विकेट)
ऑस्ट्रेलिया के दिवंगत लेग स्पिनर शेन वॉर्न आज भले ही इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन उन्होंने एशेज सीरीज में ऐसे कीर्तिमान स्थापित किए हैं जिन्हें तोड़ पाना काफी मुश्किल नजर आता है।
उन्होंने 36 एशेज टेस्ट मैचों में 23.25 की औसत और 2.52 की इकॉनमी रेट से 195 विकेट लिए थे।
उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ रिकॉर्ड 11 बार 5 विकेट हॉल लिए थे। उन्होंने रिकॉर्ड 4 बार मैच में 10 विकेट भी लिए थे।
#2
ग्लेन मैक्ग्रा (157 विकेट)
अपनी सटीक लाइन लैंग्थ के लिए मशहूर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा एशेज में दूसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।
उन्होंने 30 टेस्ट मैचों में 20.92 की औसत और 2.70 की इकॉनमी रेट से गेंदबाजी करते हुए 157 विकेट हासिल किए हैं।
मैक्ग्रा ने इंग्लिश टीम के 10 बार 5 विकेट हॉल लिए हैं। एक पारी में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 38 रन देकर 8 विकेट लेना रहा।
#3
ह्यूग ट्रंबल (141 विकेट)
ऑस्ट्रेलिया के ही दिवंगत स्पिनर ह्यूग ट्रंबल एशेज सीरीज में तीसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बने हुए हैं।
ट्रंबल ने 1890 से 1904 के बीच खेले गए 30 एशेज टेस्ट मैचों में 20.88 की औसत और 2.23 की इकॉनमी रेट से 141 विकेट लेने में सफलता पाई थी।
उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 9 बार 5 विकेट हॉल और 3 बार मैच में 10 विकेट लेने का कारनामा किया था। पारी में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 8/65 का है।
#4
स्टुअर्ट ब्रॉड (131 विकेट)
सक्रिय टेस्ट गेंदबाजों में से इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड एशेज में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं, वहीं ओवरऑल सूची में वह चौथे स्थान पर हैं।
उन्होंने अब तक 35 मैचों में 29.05 की औसत और 3.16 की इकॉनमी रेट से 131 विकेट अपनी झोली में डाले हैं।
वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 बार 5 विकेट हॉल और 1 बार मैच में 10 विकेट ले चुके हैं। पारी में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 8/15 का रहा है।
#5
डेनिस लिली (128 विकेट)
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व महान तेज गेंदबाज डेनिस लिली ने भी एशेज सीरीज में अपनी क्षमता का भरपूर उपयोग करते हुए कमाल का प्रदर्शन किया।
उन्होंने 24 एशेज टेस्ट मैचों में 22.32 की औसत और 2.45 की इकॉनमी रेट से गेंदबाजी करते हुए 128 विकेट हासिल किए हैं।
लिली इंग्लैंड के खिलाफ 8 बार 5 विकेट हॉल लेने में कामयाब रहे और 2 बार उन्होंने मैच में 10 विकेट लिए। पारी में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 7/89 का रहा।