साल 2022 में इन शीर्ष 5 ऑलराउंडरों ने अपने प्रदर्शन से किया प्रभावित, जानिए उनके आंकड़े
साल 2022 क्रिकेट के लिए एक और शानदार साल रहा। इस दौरान टेस्ट, वनडे और टी-20 तीनों फॉर्मेट में कई यादगार मैच देखने को मिले। बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने अपने शानदार प्रदर्शन से दर्शकों का दिल जीता। कई ऐसे खिलाड़ी भी रहे जिन्होंने गेंद और बल्ले दोनों से पूरे साल शानदार प्रदर्शन किया। बांग्लादेश के शाकिब अल हसन, जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा इन्हीं में शामिल हैं। आईए ऐसे ही पांच स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ियों पर एक नजर डालते हैं।
क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में छाए रहे शाकिब
बांग्लादेश क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर शाकिब ने तीनों फॉर्मेट में गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों का जौहर दिखाया। उन्होंने 6 टेस्ट में 30.72 की औसत 338 रन बनाए। इसमें 4 अर्धशतक भी लगाए। इसी तरह 16 विकेट भी अपने नाम किए। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन (5/96) विकेट रहा। उन्होंने 9 वनडे मैचों में 22.88 की औसत से 17 विकेट लिए और एक अर्धशतक की मदद से 235 रन बनाए। टी-20 में उनके 15 मैच में 349 रन और 11 विकेट रहे।
जिम्बाब्वे टीम के स्टार रहे सिकंदर
टी-20 विश्व कप में अपने शानदार प्रदर्शन से पाकिस्तान के खिलाफ जीत दिलाने वाले सिकंदर ने पूरे साल बल्ले और गेंद से धमाल मचाया। 15 वनडे में उन्होंने 49.61 की औसत से 645 रन बनाए। इसी तरह आठ विकेट भी अपने नाम किए। उन्होंने 24 टी-20 में मुकाबलों में 17.68 की औसत से 25 विकेट झटके।उनकी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आठ रन देकर चार विकेट रही। बल्लेबाजी में उन्होंने 150.92 की स्ट्राइक रेट के साथ 735 रन बनाए हैं।
मेहदी हसन ने अपने करियर का पहला शतक लगाया
बांग्लादेश के एक और ऑलराउंडर मेहदी हसन ने अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों से प्रभावित किया। उन्होंने इस साल 15 वनडे में 66.00 की औसत से 330 रन बनाए। भारत के खिलाफ उन्होंने करियर का पहला शतक भी लगाया। गेंदबाजी में उन्होंने 24 विकेट झटके। टी-20 में उन्होंने छह मैच में चार विकेट लिए और 122 रन बनाए। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 46 रन रहा। टेस्ट में उन्होंने आठ मैच में 185 रन बनाए और 31 विकेट भी अपने नाम किए।
मोहम्मद नबी का प्रदर्शन भी रहा शानदार
अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर और पूर्व कप्तान मोहम्मद नबी ने 2022 में 9 मैच में 151 रन बनाए हैं, वहीं 21.33 की शानदार औसत से 12 विकेट भी झटके हैं। वह ऑलराउंडर की वनडे रैंकिंग में शाकिब के बाद दूसरे स्थान पर हैं। टी-20 में उन्होंने 18 मैच में 11 विकेट लिए और साथ ही 163 रन भी बनाए हैं।उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 43 रन नाबाद रहा है। यह स्टार खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुका है।
2022 में बेन स्टोक्स का रहा है कमाल का प्रदर्शन
बेन स्टोक्स इस समय दुनिया के नंबर वन ऑलराउंडर हैं। उन्होंने 2022 में 15 टेस्ट खेले हैं और 36.25 की औसत से 870 रन बनाए हैं। इसके अलावा 26 विकेट भी अपने नाम किए हैं। टी-20 में उन्होंने इस साल नौ मैच में सात विकेट लिए हैं और 28.60 की औसत से 143 रन भी बनाए हैं। पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 विश्व कप में उन्होंने शानदार अर्धशतक लगाकर अपनी टीम को विश्व विजेता बनाया था।