IPL 2020: टॉम मूडी ने चुनी अपनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन, कोहली-वॉर्नर बाहर
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का फाइनल मुकाबला गत चैंपियन मुंबई इंडियंस (MI) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच मंगलवार (10 नवंबर) को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। इस बीच SRH के पूर्व कोच टॉम मूडी ने इस सीजन में खिलाड़ियों के अब तक के प्रदर्शन के आधार पर अपनी प्लेइंग इलेवन चुनी है, जिसमें उन्होंने कई बड़े खिलाड़ियों को जगह नहीं दी है। आइए टॉम मूडी की प्लेइंग इलेवन पर एक नजर डालते हैं।
शिखर धवन-केएल राहुल हैं ओपनर्स
टॉम मूडी ने अपनी प्लेइंग इलेवन में शिखर धवन और केएल राहुल को बतौर सलामी बल्लेबाज, जबकि नंबर तीन पर सूर्यकुमार यादव को चुना है। KXIP की ओर से राहुल ने 14 मैचों में 55.83 की औसत से 670 रन बनाए, वहीं धवन ने DC की ओर से 16 मैचों में दो शतक की बदौलत 603 रन बना लिए हैं। MI के सूर्यकुमार ने अब तक 15 मैचों में चार अर्धशतकों की मदद से 461 रन बनाए हैं।
मध्यक्रम में डिविलियर्स और ईशान किशन पर जताया भरोसा
नंबर चार और पांच पर मूडी ने क्रमशः डिविलियर्स और ईशान किशन पर भरोसा जताया है। RCB के दिग्गज बल्लेबाज डिविलियर्स ने 14 मैचों में 398, जबकि किशन ने 13 मैचों में 483 रन बनाए हैं। अपनी प्लेइंग इलेवन में मूडी ने RR के ऑलराउंडर राहुल तेवतिया को भी चुना है, जिनके लिए यह सीजन शानदार रहा है। तेवतिया ने IPL 2020 में बल्ले से 255 रन बनाए हैं, वहीं गेंदबाजी में उन्होंने 10 विकेट लिए हैं।
रबाडा, आर्चर और बुमराह होंगे तेज गेंदबाज
मूडी ने तेज गेंदबाजी में जोफ्रा आर्चर, कगिसो रबाडा और जसप्रीत बुमराह पर दांव लगाया है। रबाडा ने 16 मैचों में 29 विकेट लिए हैं और इस समय पर्पल कैप होल्डर हैं। वहीं बुमराह और आर्चर ने 14-14 मैचों में क्रमशः 27 और 20 विकेट लिए हैं। मूडी ने राशिद खान और युजवेंद्र चहल के रूप में दो स्पिन गेंदबाजों को चुना है। राशिद खान ने 16 मैचों में 20 जबकि चहल ने 15 मैचों में 21 विकेट लिए हैं।
ये है टॉम मूडी की बेस्ट प्लेइंग इलेवन
टॉम मूडी की बेस्ट प्लेइंग इलेवन : शिखर धवन, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, एबी डिविलियर्स, ईशान किशन, राहुल तेवतिया, राशिद खान, जोफ्रा आर्चर, कगिसो रबाडा, युजवेंद्र चहल और जसप्रीत बुमराह। टॉम मूडी ने अपनी इस टीम में किसी भी चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाड़ी को नहीं चुना है। उन्होंने अपनी प्लेइंग इलेवन में सबसे ज्यादा तीन खिलाड़ी मुंबई इंडियंस (MI) से चुने हैं। आपको बता दें कि मूडी ने ट्विटर पर अपनी टीम का चयन किया है।