IPL 2021: प्लेइंग इलेवन से वॉर्नर के बाहर होने पर टॉम मूडी ने दिया बड़ा बयान
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में बीते रविवार को खेले गए सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के मुकाबले के दौरान एक चौंकाने वाली चीज देखने को मिली। कप्तानी से हटाए जाने के बाद डेविड वॉर्नर को प्लेइंग इलेवन से भी बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। टीम के डॉयरेक्टर ऑफ क्रिकेट टॉम मूडी ने अब वॉर्नर को प्लेइंग इलेवन से बाहर करने पर टिप्पणी की है और इसे टीम के लिए बड़ा निर्णय बताया है।
किसी को तो टीम से बाहर होना ही था- मूडी
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच से पहले मूडी ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा था कि उन्हें कठिन निर्णय लेना था और किसी को तो टीम से बाहर होना ही था। उन्होंने कहा था, "दुर्भाग्य से यह वॉर्नर थे। वह चौंके हैं और निराश हैं। कोई भी निराश होगा।" यह केवल पहला मौका था जब IPL इतिहास में किसी टीम ने वॉर्नर को खराब फॉर्म के कारण प्लेइंग इलेवन से बाहर किया है।
बीते शनिवार को गई थी वॉर्नर की कप्तानी
बीते शनिवार को ही SRH ने वॉर्नर की जगह केन विलियमसन को अपना कप्तान बनाया था। इस घोषणा के साथ ही वॉर्नर की प्लेइंग इलेवन में जगह पर भी सवाल खड़े होने लगे थे। रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेले गए मैच में यह अंदेशा सच साबित भी हुआ और केन विलियमसन की अगुवाई में औरेंज आर्मी की प्लेइंग इलेवन में वॉर्नर को जगह नहीं दी गई।
बल्लेबाज के तौर पर इस सीजन सही रहा है वॉर्नर का प्रदर्शन
वॉर्नर ने इस सीजन छह मैचों में 32.16 की औसत के साथ 193 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 57 के सर्वोच्च स्कोर के साथ दो अर्धशतक लगाया है। वह अपनी टीम के लिए संयुक्त रूप से दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। हालांकि, कप्तान के तौर पर वॉर्नर बुरी तरह विफल रहे और उनकी कप्तानी में टीम ने छह में से पांच मुकाबले गंवा दिए।
वॉर्नर की कप्तानी में चैंपियन बन चुकी है SRH
2015 में वॉर्नर पहली बार SRH के कप्तान बने थे और उस सीजन उनकी टीम छठे स्थान पर रही थी। हालांकि, अगले ही सीजन उन्होंने टीम को पहला खिताब जिताया था। 2017 में भी टीम प्ले-ऑफ तक पहुंची थी। 2018 सीजन में वॉर्नर लीग में नहीं खेले थे और 2019 सीजन में उन्हें कप्तानी नहीं मिली थी। 2020 सीजन में अपनी कप्तानी में उन्होंने टीम को एक बार फिर प्ले-ऑफ तक पहुंचाया था।