टी-20 विश्व कप से पहले टॉम मूडी और श्रीलंका क्रिकेट ने तोड़ा नाता
अगले महीने शुरू होने वाले टी-20 विश्व कप से ठीक पहले श्रीलंका क्रिकेट टीम ने टॉम मूडी को खुद से अलग कर लिया है। बता दें मूडी अब तक श्रीलंका टीम के साथ निदेशक की भूमिका निभा रहे थे। उन्हें मार्च 2021 में तीन साल के लिए ये जिम्मेदारी सौंपीं गई थी। हालांकि, महज 19 महीने के बाद उन्हें जिम्मेदारी से मुक्त कर दिया गया है। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
मूडी की सेवाओं की अब जरूरत नहीं है- SLC
श्रीलंका क्रिकेट की कार्यकारी समिति का कहना है कि मूडी की सेवाओं की अब जरूरत नहीं है। वह सीधे तकनीकी सलाहकार समिति को रिपोर्ट कर रहे थे जो अब समाप्त हो चुकी है। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (SLC) के मुख्य कार्यकारी एशले डी सिल्वा ने Cricinfo को बताया, "हम अनुबंध से बाहर हो गए हैं, लेकिन एक सलाहकार के रूप में, अगर हमें उनकी सहायता की आवश्यकता होती है, तो हम उनसे प्राप्त कर सकते हैं।"
मूडी के नाम की हुई थी सिफारिश
श्रीलंका के खराब प्रदर्शन के बीच SLC ने टीम के प्रदर्शन में सुधार के लिए फरवरी 2021 में पूर्व खिलाड़ियों की कमेटी बनाई थी। SLC ने अरविंदा डी सिल्वा, रोशन महानामा, कुमार संगकारा और मुथैया मुरलीधरन को चार सदस्यीय कमेटी में शामिल किया था। उस सलाहकार कमेटी ने मूडी को निदेशक बनाने की सिफारिश की थी, जिस पर SLC ने मंजूरी दे दी थी और 2021 में वह टीम के साथ जुड़ गए थे।
मूडी के कार्यकाल में श्रीलंका ने जीता एशिया कप
मूडी के कार्यकाल की सबसे बड़ी उपलब्धि एशिया कप 2022 का खिताब था, जो कमजोर मानी जाने वाली श्रीलंका ने जीता था। दुबई में खेले गए फाइनल मैच में श्रीलंका ने पाकिस्तान को 23 रनों से हराकर छठी बार खिताब पर कब्जा किया था। श्रीलंका ने पहले खेलते हुए भानुका राजपक्षे के अर्धशतक (71*) की मदद से 170/6 का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया थे। जवाब में पाकिस्तान की टीम 147 रन पर ही ऑलआउट हो गई थी।
16 अक्टूबर को श्रीलंका खेलेगी अपना पहला मैच
टी-20 विश्व कप के पहले दौर में श्रीलंका को ग्रुप-A में नामीबिया, नीदरलैंड और UAE के साथ रखा गया है। प्रतियोगिता के अपने पहले गेम में श्रीलंका 16 अक्टूबर को नामीबिया से भिड़ेगा। टी-20 विश्व कप टीम: दासुन शनाका (कप्तान), दनुष्का गुणथिलका, पथुम निसानका, कुसल मेंडिस, चरित असलंका, भानुका राजपक्षे, धनंजया डी सिल्वा, वनिन्दु हसरंगा, महेश तीक्षाना, जेफरी वेंडरसे, चमिका करुणारत्ने, दुष्मंथा चमीरा (फिटनेस के अधीन), लाहिरू कुमारा (फिटनेस के अधीन), दिलशान मदुशंका और प्रमोद मदुशन।