न्यूजीलैंड बनाम इंग्लैंड: टॉम लैथम ने पूरे किए अपने 5,000 टेस्ट रन, जानिए आंकड़े
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ वेलिंग्टन के बेसिन रिजर्व में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज टॉम लैथम ने महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल कर ली है। उन्होंने अपने टेस्ट करियर के 5,000 रन पूरे कर लिए हैं। उन्होंने इस टेस्ट के दूसरी पारी के दौरान यह आंकड़ा पार किया है। इस बीच उन्होंने डेवोन कॉनवे के साथ मिलकर अच्छी साझेदारी भी की है। आइए उनके आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
शतक से चूके लैथम
पारी की शुरुआत करने आए टॉम लैथम ने अपने टेस्ट करियर का 26वां अर्धशतक लगाया। अच्छी बल्लेबाजी कर रहे लैथम अपना 14वां टेस्ट शतक बनाने से चूक गए और 11 चौकों की मदद से 83 रन बनाकर दूसरे विकेट के रूप में आउट हुए। उनका विकेट जो रूट ने लिया। लैथम ने डेवोन कॉनवे के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 149 रन की अहम साझेदारी की। पहली पारी में उन्होंने 35 रन बनाए थे।
लैथम ने पूरे किए अपने 5,000 टेस्ट रन
लैथम ने अपने टेस्ट करियर के 5,000 रन पूरे कर लिये हैं और वह ऐसा करने वाले 7वें कीवी बल्लेबाज बने हैं। रॉस टेलर (7,683), केन विलियमसन (7,651), स्टीफन फ्लेमिंग (7,172), ब्रेंडन मैकुलम (6,453), मार्टिन क्रो (5,444) और जॉन राइट (5,334) उनसे पहले ऐसा कर चुके हैं। लैथम 5,000 टेस्ट रन बनाने वाले न्यूजीलैंड के दूसरे सलामी बल्लेबाज हैं। उनसे पहले राइट (5,260) सलामी बल्लेबाज के तौर पर यह आंकड़ा पार कर चुके हैं।
पहले टेस्ट में लैथम ने किया था निराश
सीरीज के पहले टेस्ट में लैथम दोनों पारियों में सस्ते में सिमट गए थे। माउंट माउंगानुई में खेले गए टेस्ट की पहली पारी में वह सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए थे। दूसरी पारी में उन्होंने 15 रन बनाए थे। उस मैच की बात करें तो न्यूजीलैंड की टीम ने निराश किया था और इंग्लैंड ने 267 रन से बड़ी जीत दर्ज की थी। उस मुकाबले में कीवी टीम दूसरी पारी में महज 126 पर सिमट गई थी।
मुश्किल में घिरी न्यूजीलैंड
वेलिंग्टन में जारी दूसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने फॉलऑन खेलते समय अपनी दूसरी पारी में 3 विकेट खोकर 202 रन बना लिए हैं। तीसरे दिन के खेल की समाप्ति तक कीवी टीम फिलहाल 24 रन से पीछे चल रही है। इस समय क्रीज पर फिलहाल विलियमसन और हेनरी निकोलस बने हुए हैं। इससे पहले इंग्लैंड क्रिकेट टीम की पहली पारी 435/8 (पारी घोषित) के जवाब में न्यूजीलैंड की पहली पारी 209 पर सिमट गई थी।