टॉम लाथम पिछले 5 सालों में दूसरे सर्वाधिक टेस्ट रन बनाने वाले ओपनिंग बल्लेबाज बने
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के ओपनर बल्लेबाज टॉम लाथम पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट में दूसरे दिन के अंत तक 78 रनों पर नाबाद हैं। इस पारी के साथ ही लाथम ने एक बड़ी उपलब्धि भी अपने नाम की है। वह पिछले पांच सालों में टेस्ट में दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले ओपनर बन गए हैं। पाकिस्तान द्वारा पहली पारी में बनाए गए 438 रनों के जवाब में कीवी टीम ने बिना विकेट खोए 165 रन बना लिए हैं।
लाथम ने ओपनर के तौर पर बनाए दूसरे सर्वाधिक रन
1 जनवरी, 2018 से लेकर खबर लिखे जाने तक लाथम 35 टेस्ट की 58 पारियों में 2,406 रन बना चुके हैं। इस दौरान उनका औसत 44.55 का रहा है और उन्होंने छह शतक तथा 11 अर्धशतक लगाए हैं। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के डीन एल्गर (2,348) को पीछे छोड़ा है। इस अवधि में श्रीलंका के टेस्ट कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने 64 पारियों में सबसे अधिक 2,790 रन बनाए हैं। करुणारत्ने ने सात शतक और 16 अर्धशतक लगाए हैं।