भारत के खिलाफ सीरीज़ से पहले न्यूजीलैंड को झटका, बाहर हो सकते हैं दो बड़े खिलाड़ी
जनवरी के अंत में भारतीय टीम न्यूजीलैंड दौरे पर जाने वाली है और वहां लंबी सीरीज़ खेली जानी है। न्यूजीलैंड को हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अवे टूर पर 3-0 से टेस्ट सीरीज़ क्लीन स्वीप झेलनी पड़ी थी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज़ में हार के अलावा न्यूजीलैंड को चोटिल खिलाड़ियों की समस्या से भी गुजरना पड़ा था। अब भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज़ में उनके कुछ बड़े खिलाड़ी चोटिल होने के कारण बाहर रह सकते हैं।
टी-20 सीरीज़ में बोल्ट के खेलने पर संदेह- गैरी स्टीड
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दौरान मिचेल स्टार्क की गेंद पर ट्रेंट बोल्ट का दायां हाथ फ्रैक्चर हो गया था। बोल्ट मे तीसरे टेस्ट में हिस्सा नहीं लिया और उनके भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज़ में भी खेलने पर संदेह बना हुआ है। किवी कोच गैरी स्टीड ने कहा, "इस महीने के आखिर में भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज़ में बोल्ट के खेलने पर संदेह बना हुआ है। हम करीब से उन पर नजर बनाए हैं।"
चार हफ्तों के लिए बाहर हुए टॉम लाथम
विकेटकीपर बल्लेबाज टॉम लाथम ने तीसरे टेस्ट के चौथे दिन मार्नस लाबूशेन का कैच लपकने के चक्कर में अपने दाएं हाथ की एक अंगुली फ्रैक्चर कर ली थी। न्यूजीलैंड क्रिकेट ने अपने बयान में कहा, "एक्स-रे में पता चला है कि लाथम की एक अंगुली में फ्रैक्चर है। उन्हें पूरी तरह फिट होने में कम से कम चार हफ्तों का समय लग जाएगा।" देखना दिलचस्प होगा कि क्या लाथम टी-20 सीरीज़ से पहले फिट हो पाएंगे अथवा नहीं।
चोट के कारण बाहर हुए थे दो और तेज गेंदबाज
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में अपना टेस्ट डेब्यू कर रहे लॉकी फर्ग्यूसन पहले दिन ही चोटिल हो गए थे। वह केवल 11 ओवर ही फेंक सके थे और फिर चोट के कारण पूरे दौरे से बाहर हो गए थे। हालांकि, फर्ग्यूसन ने वापसी की ओर कदम बढ़ा दिए हैं और जल्द ही वह घरेलू क्रिकेट में वापसी करेंगे। बाएं हाथ का अंगूठा टूटने के कारण मैट हेनरी लगभग एक महीने के लिए बाहर हैं।
लिमिटेड ओवर्स की सीरीज़ में हो सकती है न्यूजीलैंड को परेशानी
भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी-20 सीरीज़ की शुरुआत 24 जनवरी को होनी है और इसमें 16 दिन बचे हैं। न्यूजीलैंड के लिए चोटिल खिलाड़ियों में से किसी का भी टी-20 सीरीज़ तक फिट हो पाना काफी मुश्किल लग रहा है। ऐसे में पांच मैचों की टी-20 और तीन मैचों की वनडे सीरीज़ में उन्हें परेशानी हो सकती है। वनडे सीरीज़ की शुरुआत पांच फरवरी से होनी है।