बॉयो-बबल की परेशानियों के कारण बिग बैश लीग नहीं खेलेंगे टॉम बैंटन
क्या है खबर?
बिग बैश लीग (BBL) 2020-21 सीजन शुरु होने से पहले ही ब्रिसबेन हीट को एक बड़ा झटका लगा है।
इंग्लैंड के युवा ओपनिंग बल्लेबाज टॉम बैंटन ने खुद को इस सीजन से दूर कर लिया है। उन्होंने लगातार बॉयो-बबल में रहने से होने वाली परेशानियों के कारण BBL नहीं खेलने का निर्णय लिया है।
बैंटन इंग्लिश टीम के साथ दक्षिण अफ्रीका दौरे पर गए थे और अब वहां से सीधे इंग्लैंड लौट गए हैं।
बयान
बबल में समय बिताना काफी कठिन- बैंटन
बैंटन के बयान को क्लब ने रिलीज किया जिसमें उन्होंने कहा कि बबल में समय बिताना उनकी सोच से कहीं ज्यादा कठिन है।
उन्होंने आगे कहा, "पिछले साल BBL में हीट ने मेरा काफी अच्छे से ख्याल रखा था और मुझे भरोसा था कि जब मैंने उनसे बात करूंगा तो वे मेरी परेशानी को समझेंगे।"
हीट के कोच डेरेन लेहमन ने बैंटन का जाना टीम के लिए बड़ा झटका बताया है।
बॉयो-बबल
लगातार बबल का हिस्सा हैं बैंटन
क्रिकेट की वापसी के साथ ही बैंटन लगातार बबल का हिस्सा बने हुए हैं। उन्होंने आयरलैंड, पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार लिमिटेड ओवर सीरीज खेली।
इसके बाद वह सीधे इंडियन प्रीमियर लीग खेलने पहुंच गए। भले ही उन्हें केवल दो मैच खेलने का मौका मिला, लेकिन उन्हें दो महीने बबल में बिताने पड़े।
इसके बाद वह रिजर्व बल्लेबाज के रूप में इंग्लिश टीम के साथ दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भी गए।
BBL डेब्यू
पिछले साल बैंटन ने किया था BBL डेब्यू
22 साल के बैंटन ने पिछले साल हीट के साथ अपना BBL डेब्यू किया था।
उन्होंने सात मैचों में लगभग 177 की स्ट्राइक रेट के साथ 223 रन बनाए थे।
बैंटन ने सात मैचों में तीन अर्धशतक लगाए थे और एक बार मैन ऑफ द मैच भी बने थे।
BBL के प्रदर्शन को देखकर ही कोलकाता नाइटराइडर्स ने उन्हें IPL 2020 के लिए अपने साथ जोड़ा था।
शेड्यूल
10 दिसंबर से शुरु होगा सीजन
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने पिछले महीने BBL के इस सीजन का पूरा शेड्यूल घोषित किया था।
लीग की शुरुआत 10 दिसंबर से होगी और इसका फाइनल 06 फरवरी को खेला जाएगा।
टीमें अपने होम फैंस के सामने मैच खेल सकेंगी। होबर्ट में सबसे अधिक आठ मैच खेले जाएंगे जिसमें से तीन होबर्ट हरिकेंस टीम के होम मैच होंगे।
26 जनवरी को लीग स्टेज की समाप्ति होगी। लीग स्टेज में सभी टीमें 14 मैच खेलेंगी।
स्टार खिलाड़ी
लीग में यह है स्टार खिलाड़ियों की स्थिति
एबी डिविलियर्स और स्टीव स्मिथ जैसे बड़े खिलाड़ी इस सीजन लीग का हिस्सा नहीं होंगे।
ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क छह साल बाद लीग में खेलते दिखेंगे। वह सिडनी सिक्सर्स के लिए अंतिम लीग मैचों और फाइनल्स के लिए उपलब्ध रहेंगे।
इंग्लैंड के जॉनी बेयरेस्टो BBL डेब्यू करने वाले थे, लेकिन अब वह भी लीग का हिस्सा नहीं होंगे।
टेस्ट टीम से बुलावा आने के बाद बेयरेस्टो ने मेलबर्न स्टार्स के लिए नहीं खेलने का निर्णय लिया है।