
टोक्यो ओलंपिक: पुरुष तीरंदाजों ने किया निराश, रैंकिंग इवेंट में अतनु दास रहे 35वें स्थान पर
क्या है खबर?
टोक्यो ओलंपिक में भारतीय पुरुष तीरंदाजों ने व्यक्तिगत रैंकिंग इवेंट में निराशाजनक प्रदर्शन किया है। इस इवेंट में भारत के तीन तीरंदाजों ने हिस्सा लिया और एक भी क्वालिफाइंग इवेंट में टॉप-30 में भी जगह नहीं बना सके।
भारत के शीर्ष क्रम के पुरुष तीरंदाज अतनु दास पुरुष रैंकिंग राउंड में 35वें स्थान पर रहे। वहीं युवा प्रवीण जाधव 31वें जबकि अनुभवी तरुणदीप रॉय 37वें स्थान पर रहे।
प्रदर्शन
भारतीय तीरंदाजों का ऐसा रहा प्रदर्शन
अतनु दास ने 72 तीरों के बाद कुल 653 अंक हासिल किए। इस दौरान उन्होंने 24 बार पूरे 10 अंको पर निशाना साधा।
जबकि प्रवीण जाधव ने क्वालिफिकेशन राउंड में 656 अंक प्राप्त किए।
वहीं तरुणदीप राय ने 652 अंक हासिल किए। पहले हाफ के बाद तरुणदीप टॉप-40 में भी नहीं थे। हालांकि, दूसरे हाफ में उन्होंने 54, 55, 56, 54, 56, 55 के स्कोर किए और रैंकिंग राउंड में 37वें स्थान पर रहे।
ट्विटर पोस्ट
ऐसा है पुरुषों के व्यक्तिगत स्पर्धा का ड्रा
Draw 👇 for 1st round of the Men's Individual Recurve Archery event, to be held from 27 to 29 July
— SAIMedia (@Media_SAI) July 23, 2021
Pravin Jadhav 🇮🇳 vs Galsan Bazarzhapov (ROC)
Atanu Das 🇮🇳 vs Deng Yu-Cheng (TPE)
Tarundeep Rai 🇮🇳 vs Oleksii Hunbin (UKR)
Send in your wishes for #TeamIndia with #Cheer4India
जानकारी
भारतीय पुरुष टीम को मिली नौवीं वरीयता
भारतीय पुरुष तीरंदाजों के सामान्य से प्रदर्शन का खामियाजा उन्हें टीम इवेंट में भी भुगतना पड़ा है। अब भारतीय पुरुष टीम को नौवीं वरीयता मिली है।
मिक्स्ड टीम इवेंट
प्रवीण बनाएंगे दीपिका के साथ जोड़ी
दूसरी ओर, भारत को मिक्स्ड टीम इवेंट में 1319 अंको के साथ नौवीं वरीयता मिली है।
दीपिका कुमारी ने महिला रैंकिंग राउंड में 663 हासिल किया, जबकि भारत के लिए रैंकिंग राउंड में शीर्ष पुरुष तीरंदाज प्रवीण जाधव ने 656 अंक हासिल किए।
वहीं कल (24 अगस्त) को दीपिका कुमारी और प्रवीण की जोड़ी मिश्रित टीम में भारत का प्रतिनिधित्व करती हुई नजर आएगी। भारतीय तीरंदाजी संघ (AAI) ने यह जानकारी दी है।
क्या आप जानते हैं?
AAI के पास था विकल्प, दास या तरुणदीप बना सकते थे जोड़ी
भारत के पास दास और दीपिका की जोड़ी भेजने का भी विकल्प था, जिन्होंने हाल ही में पेरिस विश्व कप में एक साथ स्वर्ण पदक जीता था, लेकिन AAI ने स्पष्ट किया है कि युवा जाधव ही दीपिका के साथ जोड़ी बनाएंगे।
क्वालिफिकेशन राउंड
ये है क्वालिफिकेशन राउंड का गणित
सभी तीरंदाज क्वालिफिकेशन राउंड में हिस्सा लेते हैं, जो कि 720 अंको का होता है। इस दौरान ओलंपिक रिकॉर्ड दांव पर होते हैं।
क्वालिफिकेशन राउंड में प्रदर्शन के आधार पर मिश्रित टीम इवेंट (प्रत्येक देश से शीर्ष पुरुष/महिला तीरंदाज), नियमित टीम इवेंट (तीन तीरंदाजों के संयुक्त स्कोर), साथ ही व्यक्तिगत इवेंट्स के लिए सीड निर्धारित होते हैं।
सभी तीरंदाज टीम इवेंट और व्यक्तिगत इवेंट नॉकआउट में आगे बढ़ेंगे, लेकिन केवल शीर्ष-16 ही मिश्रित टीम के लिए जगह बना सकेंगे।