विश्व कप से पहले टिम साउथी के अंगूठे की होगी सर्जरी, कोच स्टीड ने दिया अपडेट
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज टिम साउथी हाल ही में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ वनडे मैच के दौरान अंगूठे में चोट लगा बैठे थे। अब गुरुवार (21 सितंबर) को उनके अंगूठे की सर्जरी की जाएगी। कीवी कोच गैरी स्टीड ने जानकारी दी है। इसके साथ-साथ कोच ने उम्मीद जताई है कि साउथी विश्व कप 2023 के अभियान में टीम के साथ मौजूद रह सकेंगे। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
कोच स्टीड ने साउथी पर दी अपडेट
आगामी विश्व कप में न्यूजीलैंड को अपना पहला मैच 5 अक्टूबर को खेलना है। ऐसे में न्यूजीलैंड की टीम उनके ठीक होने की उम्मीद कर रही है। कोच स्टीड ने चोट पर अपडेट देते हुए कहा, "हम ये आशा कर रहे हैं कि साउथी की सर्जरी अच्छी तरह से होगी। उनके दाहिने अंगूठे में कुछ पिन या स्क्रू डाले जाएंगे। हम उन्हें विश्व कप अभियान का हिस्सा बनने का हर मौका देना चाहते हैं।"
फील्डिंग करते हुए चोटिल हुए थे साउथी
इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के चौथे मुकाबले (15 सितंबर) में फील्डिंग के दौरान उनके अंगूठे में फ्रैक्चर हो गया था। वह स्लिप में मौजूद थे और मैच के 14वें ओवर के दौरान जो रूट के कैच को पकड़ने के प्रयास में चोटिल हो गए थे। दर्द से कराहते हुए साउथी मैदान छोड़कर बाहर चले गए थे। लॉर्ड्स में खेले गए उस मैच को इंग्लैंड ने 100 रन से जीता था।
शानदार रहा है साउथी का वनडे करियर
साउथी ने 2018 में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने वनडे करियर का आगाज किया था। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने अब तक 157 वनडे मैचों में 33.60 की औसत और 5.48 की इकॉनमी रेट से 214 विकेट लिए हैं। 34 साल के साउथी का इस प्रारूप में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 33 रन देकर 7 विकेट लेना रहा है। वह अपने देश से तीसरे सबसे ज्यादा वनडे विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस
साउथी ने वनडे विश्व कप के 2 संस्करणों (2011 और 2019) में हिस्सा लिया है, जिसके 18 मैचों में 25.11 की औसत और 5.26 की इकॉनमी रेट से 34 विकेट लिए हैं। इस बीच उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 33 रन पर 7 विकेट लेना रहा है।
चोट से परेशान है न्यूजीलैंड की टीम
न्यूजीलैंड की टीम इस समय चोटिल खिलाड़ियों से परेशान नजर आ रही है। जिस मैच में साउथी चोटिल हुए थे, उसी मैच में जॉनी बेयरस्टो का कैच लेते समय डेरिल मिचेल की उंगली में भी चोट लगी थी। इनके अलावा फिन एलन भी चोट से जूझ रहे हैं। कीवी कप्तान केन विलियमसन भी घुटने की चोट से वापसी कर रहे हैं और विश्व कप के शुरुआती मैचों से भी बाहर रह सकते हैं।