Page Loader
वनडे विश्व कप: टिम साउथी शुरुआती चरण के मैचों से रह सकते हैं बाहर, जानिए वजह 
टिम साउथी के दाहिने हाथ के अंगूठे में फ्रैक्चर है (तस्वीर: एक्स/@ICC)

वनडे विश्व कप: टिम साउथी शुरुआती चरण के मैचों से रह सकते हैं बाहर, जानिए वजह 

Oct 04, 2023
02:23 pm

क्या है खबर?

वनडे विश्व कप 2023 का उद्घाटन मुकाबला इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउथी की चोट ने टीम मैनेजमेंट की चिंता बढ़ा रखी है। उनके विश्व कप के शुरुआती मैचों से बाहर होना तय नजर आ रहा है। फिलहाल वह टीम के साथ ही हैं और उनका पूरा ध्यान इसी बात पर है कि वह कैसे भी टीम में वापसी कर सकते हैं? आइए साउथी के वनडे आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।

रिपोर्ट

पहले कभी इस तरह की चोट का सामना नहीं किया- साउथी 

34 वर्षीय खिलाड़ी ने स्पष्ट किया कि वह अभी भी 100 प्रतिशत फिट नहीं हैं क्योंकि उनमें अभी भी कुछ सुधार बाकी हैं। साउथी 3 अक्टूबर को अहमदाबाद पहुंचे और उल्लेख किया कि रिकवरी के उनके पिछले कुछ सप्ताह बहुत अच्छे रहे हैं। उन्होंने कहा, "मैंने अपने करियर में पहले कभी इस तरह की चोट का सामना नहीं किया है। बड़े टूर्नामेंट से पहले इस तरह की चोटें अक्सर खिलाड़ियों का दिमाग भटका देती हैं।"

रिपोर्ट

फिटनेस पर काफी गंभीरता के साथ काम कर रहा हूं- साउथी 

अपनी चोट को लेकर साउथी ने कहा, "मेरा घाव अभी तक भरा नहीं है और चोट वाली जगह पर अभी भी सुन्नता है। मुझे उम्मीद है कि मैं जल्द ही वापसी करने में सफल रहूंगा।" उन्होंने कहा, "मैं अपनी फिटनेस पर काफी गंभीरता के साथ काम कर रहा हूं। मैं जल्द ही पूरी लय के साथ गेंदबाजी करना शुरू कर दूंगा। पिछले कुछ हफ्तों में बहुत अधिक गेंदबाजी नहीं की है, इसलिए यह थोड़ा और चुनौतीपूर्ण हो सकता है।"

रिपोर्ट

कब चोटिल हुए थे साउथी? 

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ 15 सितंबर को वनडे सीरीज के चौथे मुकाबले में फील्डिंग के दौरान साउथी के अंगूठे में फ्रैक्चर हो गया था। वह स्लिप में मौजूद थे और मैच के 14वें ओवर के दौरान जो रूट के कैच को लपकने के प्रयास में चोट लगवा बैठे थे। चोटिल होने के बाद साउथी को तुरंत ही मैदान छोड़कर बाहर जाना पड़ा था। लॉर्ड्स में खेले गए उस मैच में न्यूजीलैंड को 100 रन से हार मिली थी।

रिपोर्ट

साउथी के वनडे करियर पर एक नजर 

साउथी ने साल 2018 में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने वनडे क्रिकेट करियर का आगाज किया था। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने अब तक 157 वनडे मैचों में 33.60 की औसत और 5.48 की इकॉनमी रेट से 214 विकेट लिए हैं। 34 साल के साउथी का इस प्रारूप में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 33 रन देकर 7 विकेट लेना रहा है। वह अपने देश से तीसरे सबसे ज्यादा वनडे विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।