
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के साथ काम करेंगे टिम साउथी, इस भूमिका में आएंगे नजर
क्या है खबर?
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज टिम साउथी को इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने सभी प्रारूपों में सीनियर पुरुष टीम के लिए 'विशेषज्ञ कौशल सलाहकार' के रूप में नियुक्त किया है।
36 वर्षीय साउथी के जिम्बाब्वे के खिलाफ होने वाले एकमात्र मैच से पहले टीम से जुड़ने की उम्मीद है।
बता दें कि साउथी क्रिकेट से संन्यास के बाद पहली बार किसी और भूमिका के लिए तैयार हैं।
आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
बयान
ECB ने की आधिकारिक घोषणा
ECB ने साउथी की नियुक्ति की औपचारिक घोषणा भी की।
उन्होंने बयान जारी करते हुए कहा, "दुनिया भर में विभिन्न परिस्थितियों में खेलने के अपने विशाल अनुभव के साथ साउथी हमारे खिलाड़ियों को अहम जानकारी देंगे।
दिलचस्प रूप से साउथी अपने पूर्व साथी ब्रेंडन मैकुलम के साथ कोचिंग स्टॉफ का हिस्सा होंगे। बता दें कि मैकुलम इंग्लैंड की टीम के प्रमुख कोच हैं।
मैकुलम और साउथी एक साथ काफी क्रिकेट भी खेल चुके हैं।
भूमिका
सीमित समय के लिए इस भूमिका में होंगे साउथी
इंग्लैंड को जिम्बाब्वे के खिलाफ 22 मई से 4-दिवसीय टेस्ट खेलना है और साउथी इस मैच से पहले अपनी भूमिका में नजर आएंगे।
वहीं, अगले महीने भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड का दौरा करना है और वह तब भी इंग्लिश खिलाड़ियों के साथ काम करेंगे।
हालांकि, अगस्त में वह बतौर खिलाड़ी बर्मिंघम फीनिक्स की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे। ऐसे में सीमित समय के लिए वह इंग्लैंड के साथ काम करेंगे।
करियर
न्यूजीलैंड से सर्वाधिक अंतरराष्ट्रीय विकेट ले चुके हैं साउथी
साउथी ने न्यूजीलैंड के लिए 107 टेस्ट खेले। इसकी 203 पारियों में 30.26 की औसत से 391 विकेट लेने में सफल रहे थे।
उन्होंने 19 बार 4 विकेट हॉल और 15 बार 5 विकेट हॉल अपने नाम किए।
उन्होंने 161 वनडे में 33.70 की औसत के साथ 261 विकेट लिए थे।
वहीं 126 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 22.38 की औसत के साथ 164 विकेट अपने नाम किए थे।
कप्तानी
14 टेस्ट में कप्तानी भी कर चुके थे साउथी
साउथी ने पहली बार साल 2022 में टेस्ट क्रिकेट में कप्तानी की थी। वह 14 मुकाबलों में कप्तान के रूप में नजर आए।
टीम को 6 मुकाबले में जीत और 6 में हार का सामना करना पड़ा। 2 मैच ड्रॉ पर समाप्त हुए।
उनका जीत प्रतिशत 42.85 का रहा था। कप्तान के तौर पर वे 14 मैच की 27 पारियों में 38.60 की औसत से 35 विकेट लेने में सफल रहे थे। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/64 का रहा था।