टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टिम साउथी के नाम हैं ये बड़े रिकॉर्ड्स
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के कप्तान टिम साउथी ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी-20 मुकाबले में बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है। वह टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने शाकिब अल हसन को पीछे छोड़ा है। साउथी ने मैच में 3 ओवरों गेंदबाजी की और 1/25 के आंकड़े दर्ज किए। हालांकि, न्यूजीलैंड को मैच में 7 विकेट से हार मिली। ऐसे में आइए साउथी के बड़े रिकॉर्ड्स और आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
साउथी के टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर पर एक नजर
साउथी ने न्यूजीलैंड के लिए पहला टी-20 मुकाबला साल 2008 में खेला था। उन्होंने अब तक 111 मुकाबले खेले हैं और 23.29 की औसत से 141 विकेट लेने में कामयाब रहे हैं। उन्होंने 2 बार 5 विकेट हॉल और 1 बार 4 विकेट हॉल लिया है। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/18 का रहा है। सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में शाकिब दूसरे स्थान पर हैं। उन्होंने 117 मुकाबलों में 140 विकेट झटके हैं।
84 मैच में झटके थे 100 विकेट
साउथी टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज 100 विकेट लेने के मामले में 5वें स्थान पर हैं। उन्होंने 84 मुकाबलों में यह कारनामा किया था। मुस्तफिजुर रहमान (81), ईश सोढ़ी (78), लसिथ मलिंगा (76) और राशिद खान (53) 100-100 विकेट ले चुके हैं। शाकिब ने भी 84 मैच में 100 विकेट पूरे किए थे। साउथी न्यूजीलैंड के एकमात्र ऐसे गेंदबाज हैं, जिन्होंने टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 2 बार 5 विकेट हॉल लिया है।
टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 2 बार हैट्रिक ले चुके हैं साउथी
साउथी टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सिर्फ तीसरे गेंदबाज थे, जिन्होंने हैट्रिक ली थी। उन्होंने दिसंबर, 2010 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ यह कारनामा किया था। पिछले साल भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ साउथी ने अपनी दूसरी हैट्रिक ली थी। उनके अलावा श्रीलंका के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज मलिंगा एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 2 बार हैट्रिक ली है। साउथी ने न्यूजीलैंड के लिए टी-20 विश्व कप में सबसे ज्यादा 29 विकेट लिए हैं।
घरेलू सरजमीं पर कैसा रहा है साउथी का प्रदर्शन?
साउथी ने घरेलू सरजमीं पर न्यूजीलैंड के लिए 59 टी-20 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 23.62 की औसत और 8.51 की इकॉनमी से 78 विकेट अपने नाम किए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/18 का रहा है। घर से बाहर इस खिलाड़ी का रिकॉर्ड और भी कमाल का रहा है। उन्होंने 23 मुकाबले खेले हैं और 19.84 की औसत और 7.80 की इकॉनमी से 32 विकेट झटके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/25 का रहा है।
न्यूजबाइट्स प्लस
साउथी ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा विकेट पाकिस्तान के खिलाफ लिए हैं। उन्होंने 18 मुकाबलों में 18.14 की औसत से 28 विकेट झटके हैं। इस दौरान उनकी इकॉनमी 7.13 की रही है।