टिम साउथी ने वनडे क्रिकेट में 200 विकेट पूरे किए, जानिए उनके आंकड़े
क्या है खबर?
ईडन पार्क में खेले जा रहे पहले वनडे में भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउथी ने महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल कर ली है। उन्होंने अपने वनडे करियर के 200 विकेट पूरे कर लिए हैं और ऐसा कारनामा करने वाले न्यूजीलैंड के सिर्फ पांचवे गेंदबाज बन गए हैं।
आज के मैच में भारतीय कप्तान शिखर धवन उनके वनडे करियर का 200वां शिकार बने।
उनके प्रदर्शन और अब तक के करियर पर एक नजर डालते हैं।
गेंदबाजी
ऐसी रही साउथी की गेंदबाजी
अपना 149वां वनडे खेल रहे साउथी आज महंगे साबित हुए। उन्होंने अपने 10 ओवरों में 73 रन देकर तीन सफलताएं हासिल की।
उन्होंने बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे धवन को फिन एलन के हाथों कैच आउट कराया।
वहीं अपने आखिरी ओवर में उन्होंने श्रेयस अय्यर और शार्दुल के रूप में दो अन्य विकेट चटकाए।
न्यूजीलैंड की टीम से साउथी के अलावा लॉकी फर्ग्यूसन ने तीन जबकि एडम मिल्ने ने एक विकेट हासिल किया।
वनडे करियर
चौथे सर्वाधिक विकेट लेने वाले कीवी गेंदबाज बने साउथी
साउथी के अब 147 वनडे पारियों में 33.83 की औसत और 5.44 की इकॉनमी रेट से 202 विकेट हो गए हैं। उन्होंने विकेटों के मामले में ड्वेन ब्रावो (199) और क्रिस केर्न्स (201) को पीछे छोड़ दिया है।
वह वनडे प्रारूप में न्यूजीलैंड की ओर से चौथे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उनसे आगे इस सूची में सिर्फ डेनियल विटोरी (297), काइल मिल्स (240) और क्रिस हैरिस (203) हैं।
कीर्तिमान
साउथी ने स्थापित किया कीर्तिमान
50 ओवर क्रिकेट में विकेटों का दोहरा शतक लगाने के साथ ही साउथी ने एक कीर्तिमान स्थापित कर लिया है। वह टेस्ट में 300 से ज्यादा विकेट, वनडे में 200 से ज्यादा विकेट और टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 100 से ज्यादा विकेटों का ट्रिपलेट पूरा करने पहले गेंदबाज बन गए हैं।
बता दें साउथी ने टेस्ट में अब तक 347 विकेट लिए हैं। इसके अलावा वह टी-20 अंतरराष्ट्रीय में फिलहाल विश्व के सबसे ज्यादा विकेट (134) लेने वाले गेंदबाज हैं।
साउथी बनाम भारत
भारत के खिलाफ साउथी का प्रदर्शन
साउथी ने भारत के खिलाफ अब तक 22 वनडे खेल लिए हैं, जिसमें 37.24 की औसत से 33 विकेट ले लिए हैं। इस बीच उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 49 रन देकर चार विकेट लेना रहा है।
साउथी भारतीय बल्लेबाजों के विरुद्ध महंगे साबित हुए हैं। उनका वनडे में भारतीय टीम के खिलाफ 6.27 का इकॉनमी रेट है।
भारत के अलावा अन्य सभी देशों के खिलाफ साउथी का इकॉनमी रेट 6.0 से कम रहा है।