दिग्गजों को पीछे छोड़ न्यूजीलैंड के टिम साउथी ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का ये रिकॉर्ड
मौजूदा वक्त में दुनियाभर के क्रिकेटर भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के कोई न कोई रिकॉर्ड को तोड़ने में लगे हुए हैं। सचिन ने भी अपने 24 साल के अंतर्राष्ट्रीय करियर में कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। जहां एक तरफ सभी मानते हैं कि सिर्फ विराट कोहली ही सचिन के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं। वहीं दूसरी तरफ न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउथी ने सचिन के एक बड़े रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। आइये जानें पूरी खबर।
इस रिकॉर्ड में साउथी ने सचिन तेंदुलकर को पछाड़ा
श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में टिम साउथी ने 24 रनों की नाबाद पारी के दौरान दो छक्के लगाए। लेकिन अपनी पारी के दौरान पहला छक्का लगाते ही साउथी ने टेस्ट में सचिन तेंदुलकर के 69 छक्के लगाने के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। बता दें कि सचिन ने 200 टेस्ट मैच में 69 छक्के लगाए थे। वहीं साउथी ने सिर्फ 67 टेस्ट मैचों में ही सचिन के इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया।
पाकिस्तान के यूनिस खान और वेस्टइंडीज के सीएच ल्योड से भी आगे निकले साउथी
सचिन के साथ-साथ टिम साउथी ने टेस्ट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज यूनिस खान और वेस्टइंडीज के महान खिलाड़ी सीएच ल्योड को भी पीछे छोड़ दिया। यूनिस खान और सीएच ल्योड के नाम टेस्ट में 70-70 छक्के हैं।
इन दिग्गजों को भी पीछे छोड़ चुके हैं टिम साउथी
बता दें कि टिम साउथी टेस्ट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में एबी डिविलियर्स, कपिल देव, शाहिद अफरीदी, इयान बॉथम, सौरव गांगुली और महेला जयावर्धने को पहले ही पीछे छोड़ चुके हैं। साउथी भविष्य में रिकी पोंटिंग (73) और एम एस धोनी (78) को भी पीछे छोड़ सकते हैं। साउथी टेस्ट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में 15वें पायदान पर आ गए हैं। टेस्ट में सर्वाधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड ब्रैंडन मैकुलम (107) के नाम है।
टेस्ट में 250 विकेट लेने वाले न्यूजीलैंड के चौथे गेंदबाज बने साउथी
साउथी ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में कुल छह विकेट अपने नाम किए। इसके साथ ही टेस्ट क्रिकेट में साउथी के नाम अब 251 विकेट हो गए हैं। इसके साथ ही साउथी न्यूजीलैंड के लिए टेस्ट में 250 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले चौथे गेंदबाज बन गए हैं। बता दें कि न्यूजीलैंड के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड सर रिचर्ड हेडली के नाम है। हेडली ने 86 टेस्ट में 431 विकेट लिए हैं।
दूसरे टेस्ट में एक पारी और 65 रन से हारा श्रीलंका
बता दें कि न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को दूसरे टेस्ट में एक पारी और 65 रनों से हराकर दो मैचों की टेस्ट सीरीज 1-1 से ड्रा करा ली। दूसरे टेस्ट में श्रीलंका ने पहली पारी में 244 रन बनाए थे। इसके बाद न्यूजीलैंड ने पहली पारी 431 रनों पर घोषित की। वहीं श्रीलंका दूसरी पारी में महज 122 रनों पर ढ़ेर हो गई। न्यूजीलैंड के लिए 154 रन बनाने वाले टॉम लाथम को 'प्लेयर ऑफ द मैच' का खिताब मिला।