टिम साउथी न्यूजीलैंड से दूसरे सर्वाधिक टेस्ट विकेट वाले गेंदबाज बनें, विटोरी को पीछे छोड़ा
श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ क्राइस्टचर्च में खेले जा रहे सीरीज के पहले टेस्ट में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के कप्तान टिम साउथी ने बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। मैच के पहले दिन उन्होंने 3 विकेट लिए हैं और इस दौरान वह न्यूजीलैंड की ओर से टेस्ट क्रिकेट में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। आइए उनके टेस्ट क्रिकेट के आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
ऐसी रही साउथी की गेंदबाजी
साउथी ने पहले टेस्ट में पहले दिन के खेल की समाप्ति तक 18 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 44 रन देते हुए ओशदा फर्नांडो, कुसल मेंडिस और दिनेश चांदीमल के विकेट चटकाए। इस बीच उन्होंने 8 ओवर मेडन किए। उनके अलावा मेट हेनरी के नाम 2 सफलताएं रही। हेनरी ने 20 ओवर गेंदबाजी की और 65 रन दिए। माइकल ब्रेसवेल ने अपने 3 ओवर में 17 रन देकर 1 विकेट अपने नाम किया।
टेस्ट विकेटों में विटोरी से आगे निकले साउथी
अपना 93वां टेस्ट खेल साउथी के अब 29.21 की औसत से 362 विकेट हो गए हैं। उन्होंने अब डेनियल विटोरी को पीछे छोड़ दिया है, जिन्होंने अपने टेस्ट करियर में 34.15 की औसत से 361 विकेट लिए थे। न्यूजीलैंड की ओर से साउथी से ज्यादा टेस्ट विकेट सिर्फ सर रिचर्ड हेडली ने लिए हैं। पूर्व कीवी दिग्गज हेडली ने 86 टेस्ट में 22.29 की औसत से 431 विकेट लिए हुए हैं।
सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय विकेट लेने वाले कीवी गेंदबाज बनने के करीब हैं साउथी
साउथी के अंतरराष्ट्रीय करियर की बात करें तो उन्होंने तीनों प्रारूप को मिलाकर कुल 303 मैच खेल लिए हैं. जिसमें 29.49 की औसत के साथ 703 विकेट लिए हैं। वह विटोरी को पीछे छोड़ने के करीब हैं, जिन्होंने 442 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 32.42 की औसत से 705 विकेट लिए हैं। साउथी बची हुई टेस्ट सीरीज में 3 विकेट और लेते ही न्यूजीलैंड से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे।
पहले दिन करुणारत्ने और मेंडिस ने लगाए अर्धशतक
टॉस हारकर पहले खेलते हुए श्रीलंका ने पहले दिन के खेल की समाप्ति तक 6 विकेट के नुकसान पर 305 रन बना लिए हैं। श्रीलंका से कुसल मेंडिस ने सर्वाधिक 87 रन बनाए हैं। उनके अलावा कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने 50 रन की पारी खेली है। पहले दिन खराब रौशनी के कारण सिर्फ 75 ओवर का ही खेल संभव हो पाया है और स्टम्प्स तक धनंजय डी सिल्वा (29) और कसुन रजिता (0) क्रीज पर मौजूद हैं।