
न्यूजीलैंड के साल के बेस्ट क्रिकेटर बने टिम साउथी, मिला सर रिचर्ड हैडली मेडल
क्या है खबर?
न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउथी को न्यूजीलैंड का साल का बेस्ट क्रिकेटर चुना गया है। 2022 न्यूजीलैंड क्रिकेट अवार्ड्स में साउथी को प्रतिष्ठित सर रिचर्ड हैडली मेडल दिया गया। लगभग 14 साल के लंबे करियर में साउथी ने पहली बार यह अवार्ड हासिल किया है।
2021/22 में साउथी का प्रदर्शन शानदार रहा था। टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 23.88 की औसत के साथ 36 विकेट लिए थे।
न्यूजीलैंड को टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल जिताने में भी उनका अहम योगदान रहा था।
प्रतिक्रिया
अवार्ड हासिल करना खुशी की बात- साउथी
अवार्ड हासिल करने के बाद साउथी ने कहा कि हर क्रिकेटर की तरह वह भी सर रिचर्ड हैडली के गुणगान सुनते हुए बड़े हुए हैं और इस साल उनके लिए यह अवार्ड जीतना गर्व की बात है।
उन्होंने आगे कहा, "भले ही सम्मान मिलना खुशी की बात है, लेकिन इससे साफ पता चलता है कि हमने एक ग्रुप के रूप में कितना शानदार काम किया है और लंबे समय तक साथ रहकर अच्छा क्रिकेट खेला है।"
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
साउथी ने 2008 में इंग्लैंड के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था। अब तक खेले 85 मैचों में वह 28.19 की औसत के साथ 338 विकेट ले चुके हैं। साउथी ने अब तक 14 बार पारी में पांच या उससे अधिक विकेट लिए हैं।
उपलब्धि
तीसरे सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने वाले कीवी गेंदबाज हैं साउथी
टेस्ट क्रिकेट में साउथी तीसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले कीवी गेंदबाज हैं। न्यूजीलैंड के लिए साउथी से अधिक विकेट रिचर्ड हैडली (431) और डेनिएल वेटोरी (361) ने लिए हैं। कुल मिलाकर साउथी टेस्ट में 26वें सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।
हालिया समय में साउथी ने सर्वाधिक टेस्ट विकेटों के मामले में एलन डोनाल्ड (330), मिचेल जॉनसन (313) और जहीर खान (311) को पीछे छोड़ा है।
अन्य खिलाड़ी
अवार्ड जीतने वाले अन्य खिलाड़ी
विल यंग को साल का बेस्ट पुरुष वनडे क्रिकेटर चुना गया है। यंग ने नीदरलैंड के खिलाफ दो शतक लगाए थे। महिलाओं में अमेलिया केर ने यह अवार्ड अपने नाम किया। केर ने महिला विश्व कप में 201 रन बनाने के अलावा नौ विकेट भी चटकाए थे।
ट्रेंट बोल्ट और सोफी डिवाइन को साल का बेस्ट टी-20 क्रिकेटर चुना गया है। डेवोन कोन्वे साल के बेस्ट टेस्ट प्लेयर बने हैं।