Page Loader
UAE बनाम न्यूजीलैंड, पहला टी-20: टिम साउथी ने विकेटों के मामले में ब्रेट ली को पछाड़ा
टिम साउथी ने लिए 5 विकेट (तस्वीर: ट्विटर/@EmiratesCricket)

UAE बनाम न्यूजीलैंड, पहला टी-20: टिम साउथी ने विकेटों के मामले में ब्रेट ली को पछाड़ा

Aug 18, 2023
12:05 am

क्या है खबर?

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने टी-20 सीरीज के पहले मुकाबले में गुरुवार को UAE क्रिकेट टीम को 19 रन से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। मैच में न्यूजीलैंड के कप्तान टिम साउथी ने शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने 4 ओवर में 25 रन देकर 5 विकेट चटकाए। इसके साथ ही उन्होंने सबसे ज्यादा विकेटों के मामले में ब्रेट ली को पीछे छोड़ दिया है। साउथी अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले 12वें गेंदबाज बन गए हैं।

प्रदर्शन

साउथी ने लिए हैं 719 विकेट

साउथी ने 356 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों की 436 पारियों में करीब 30 की औसत और 3.96 की इकॉनमी से 719 विकेट अपने नाम किए हैं। दूसरी ओर ली ने 322 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों की 392 पारियों में 26.66 की औसत और 4.06 की इकॉनमी से 718 विकेट झटके थे। साउथी ने मुहम्मद वसीम (0) को पहली ही गेंद पर LBW आउट किया। इसके अलावा उन्होंने वृत्य अरविंद (13), बासिल हमीद (5), अयान अफजल खान (5) और जुनैद सिद्दीकी (1) के विकेट चटकाए।

आंकड़े

सेंटनर-नीशम को 2-2 सफलता

साउथी के अलावा मिचेल सेंटनर और जेम्स नीशम ने 2-2 तथा काइल जैमीसन ने 1 विकेट अपने नाम किया। साउथी ने न्यूजीलैंड की ओर से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लिए हैं। इस सूची में दूसरे नंबर पर डेनियल विटोरी (705), तीसरे पर रिचर्ड हैडली (589), चौथे पर ट्रेंट बोल्ट (578) और 5वें पर क्रिस केर्न्स (420) हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट श्रीलंकाई दिग्गज मुथैया मुरलीधरन ने लिए हैं। उन्होंने 495 मैच में 1,347 विकेट लिए थे।