टिम साउथी का विश्व रिकॉर्ड, बने ऐसा करने वाले दुनिया के केवल 10वें तेज गेंदबाज
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज टिम साउथी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 700 विकेट पूरे कर लिए हैं। साउथी इस आंकड़े तक पहुंचने वाले दुनिया के केवल 10वें तेज गेंदबाज बने हैं। वह जल्द ही इस मामले में ब्रेट ली (718) को पीछे छोड़ सकते हैं। 34 साल के साउथी में अभी काफी क्रिकेट बाकी है तो वह करियर समाप्त होने तक कर्टनी वाल्श (746) और चमिंडा वास (761) जैसे दिग्गजों से भी आगे निकल सकते हैं।
एंडरसन हैं सर्वाधिक विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड जेम्स एंडरसन के नाम है जो अब तक 969 विकेट ले चुके हैं। एंडरसन ही टेस्ट में सर्वाधिक 682 विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज भी हैं। ग्लेन मैक्ग्राथ (949), वसीम अकरम (916), शॉन पोलाक (829), स्टुअर्ट ब्रॉड (814*) और वकार यूनिस (789) भी इस लिस्ट का हिस्सा हैं। साउथी की बात करें तो वह 700 विकेट पूरे करने वाले पहले कीवी गेंदबाज बने हैं।