Page Loader
टिम सीफर्ट ने UAE के खिलाफ टी-20 अंतरराष्ट्रीय में लगाया पहला अर्धशतक, जानिए उनके आंकड़े
टिम सीफर्ट ने लगाया अर्धशतक (तस्वीर: ट्विटर/@ICC)

टिम सीफर्ट ने UAE के खिलाफ टी-20 अंतरराष्ट्रीय में लगाया पहला अर्धशतक, जानिए उनके आंकड़े

Aug 17, 2023
09:09 pm

क्या है खबर?

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ पहले टी-20 में UAE क्रिकेट टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड टीम की ओर से टिम सीफर्ट ने अर्धशतक लगाया। उन्होंने 34 गेंदों पर 55 रन बनाए। अपनी इस पारी में उन्होंने 2 चौके और 3 छक्के भी लगाए। इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 161.76 की रही। यह सीफर्ट के टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का 8वां और UAE के खिलाफ इस प्रारूप में पहला अर्धशतक है।

प्रदर्शन

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सीफर्ट का प्रदर्शन

सीफर्ट ने 13 फरवरी, 2018 को इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ वेलिंग्टन में टी-20 अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था। डेब्यू मुकाबले में उन्होंने 14* रन बनाए थे। उन्होंने 44 टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 27.86 की औसत और 137.71 की स्ट्राइक रेट से 975 रन बनाए हैं। इस प्रारूप में उनका सर्वाधिक स्कोर 88 रन है। 3 वनडे में उन्होंने 16.5 की औसत और 122.22 की स्ट्राइक रेट से 33 रन बनाए हैं। एकदिवसीय में उनका सर्वाधिक स्कोर भी 33 रन है।

ट्विटर पोस्ट

टिम सीफर्ट ने लगाया अर्धशतक