LOADING...
टिम सेफर्ट ने पाकिस्तान के खिलाफ आखिरी टी-20 में खेली 97* रन की पारी, जानिए आंकड़े 
टिम सेफर्ट ने कमाल की पारी खेली (तस्वीर: एक्स/@BLACKCAPS)

टिम सेफर्ट ने पाकिस्तान के खिलाफ आखिरी टी-20 में खेली 97* रन की पारी, जानिए आंकड़े 

Mar 26, 2025
03:20 pm

क्या है खबर?

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बीच खेले गए 5वें टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में कीवी टीम के सलामी बल्लेबाज टिम सेफर्ट ने 97* रन की धमाकेदार पारी खेली। यह उनके टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का 10वां और पाकिस्तान के खिलाफ चौथा अर्धशतक रहा। सेफर्ट ने छक्का लगाकर अपनी टीम को आखिरी मुकाबले में 8 विकेट से जीत दिलाई। उन्होंने पाकिस्तान के सभी गेंदबाजों की जमकर क्लास लगाई। ऐसे में आइए उनकी पारी और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।

पारी

ऐसी रही सेफर्ट की पारी और साझेदारी 

मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम ने सिर्फ 128/9 का स्कोर बनाया था। जवाब में पहले विकेट के लिए सेफर्ट और फिन एलन ने 93 रन की ताबड़तोड़ साझेदारी निभाई। इसके बाद पाकिस्तान मैच में वापसी ही नहीं कर पाया। सेफर्ट ने सिर्फ 38 गेंदों का सामना किया और नाबाद 97 रन बनाए। उनके बल्ले से 10 शानदार छक्के और 6 चौके निकले। उनकी स्ट्राइक रेट 225 की रही।

पाकिस्तान

पाकिस्तान के खिलाफ कमाल के हैं सेफर्ट के आंकड़े 

सेफर्ट ने पाकिस्तान के खिलाफ पहला टी-20 मुकाबला साल 2018 में खेला था। उन्होंने अब तक 19 मुकाबले खेले हैं। इसकी 19 पारियों में 36.18 की औसत से 579 रन बनाए हैं। उनकी स्ट्राइक रेट 153.98 की रही है। उनके बल्ले से 4 अर्धशतक निकले हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 97* रन रहा है। उन्होंने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर में सबसे ज्यादा रन पाकिस्तान के खिलाफ बनाए हैं। भारत के खिलाफ उनके बल्ले से 322 रन निकले हैं।

करियर

सेफर्ट के टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर पर एक नजर 

सेफर्ट ने अपना पहला टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला साल 2018 में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था। उन्होंने अब तक 66 मैच खेले हैं। इसकी 63 पारियों में 28 की औसत और 142.85 की स्ट्राइक रेट से 1,540 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 10 अर्धशतक निकले हैं। उन्होंने इस सीरीज के पिछले 4 मुकाबलों में 44, 19, 45 और 44 का स्कोर बनाया था। उन्हें 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' भी चुना गया।

जीत

ऐसी मिली कीवी टीम को जीत 

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 25 रन तक अपने शीर्षक्रम के 3 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद भी लगातार गिर रहे विकेटों के बीच कप्तान आघा सलमान ने अर्धशतक (51) लगाया। दूसरी तरफ न्यूजीलैंड से जिमी नीशम ने 5 विकेट लिए। जवाब में छोटे से लक्ष्य को न्यूजीलैंड ने टिम सीफर्ट की अर्धशतकीय पारी (97*) की बदौलत 10 ओवर में हासिल किया। पाकिस्तान से सुफियान मुकीम ने 2 सफलताएं हासिल की।