एशेज से पहले गर्दन की सर्जरी करवाएंगे ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट कप्तान टिम पेन
ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट टीम के कप्तान टिम पेन अपनी गर्दन की सर्जरी मंगलवार को करवाने वाले हैं। इसके साथ ही पेन ने भरोसा जताया है कि वह एशेज से पहले तक फिट हो जाएंगे और प्रतिष्ठित सीरीज में टीम की कप्तानी करेंगे। बता दें इस बार एशेज की शुरुआत 08 दिसंबर से होनी है। इस सर्जरी का मकसद उनकी गर्दन की नस की परेशानी को ठीक करना है।
दर्द के कारण तस्मानिया के साथ अभ्यास भी नहीं कर सके थे पेन
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) के मुताबिक पेन की गर्दन और बाएं हाथ में दर्द हो रहा था। उन्होंने पिछले सप्ताह के अंत में होबार्ट में एक स्पाइनल सर्जन से परामर्श किया और इसके बाद सर्जरी का फैसला किया गया है। 37 वर्षीय पेन गर्दन में दर्द के कारण तस्मानिया के साथ अभ्यास भी नहीं कर सके थे।उम्मीद की जा रही है कि वह नवंबर की शुरुआत में फिट होकर लौटेंगे।
मैं एशेज तक फिट हो जाऊंगा- पेन
पेन ने उम्मीद जताई है कि वह एशेज तक फिट हो जाएंगे। उन्होंने कहा, "स्पाइनल सर्जन और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की मेडिकल टीम के बीच आम सहमति है कि अब सर्जरी की जानी चाहिए। इससे समर सीजन की पूरी तैयारी के लिए काफी समय मिल सकेगा।'' पेन ने आगे कहा, "मैं इस महीने के अंत तक शारीरिक गतिविधि को फिर से शुरू करने और अक्टूबर में पूरी तरह से ट्रेनिंग शुरू करने की उम्मीद करता हूं।"
पेन के सामने एशेज होगी अगली कड़ी चुनौती
ऑस्ट्रेलिया इस बार भी पेन की कप्तानी में अपने एशेज के खिताब को बचाने की कोशिश करेगी। उन्होंने 2019 में इंग्लैंड में पांच मैचों की सीरीज को 2-2 से ड्रॉ करके एशेज अपने पास बरकरार रखी थी। दिलचस्प यह है कि इंग्लैंड ने 1986 के बाद से ऑस्ट्रेलिया की धरती में केवल एक बार (2010) एशेज अपने नाम की है।
ऐसा है एशेज का पूरा कार्यक्रम
एशेज सीरीज की शुरुआत 08 दिसंबर को गाबा टेस्ट से हो जाएगी। वहीं दूसरा मुकाबला एडिलेड में 16 दिसंबर से खेला जाएगा, जो कि सीरीज का इकलौता डे-नाइट टेस्ट होगा। इसके बाद बॉक्सिंग-डे टेस्ट 26 दिसंबर से मेलबर्न के मैदान में आयोजित होगा। सीरीज का चौथा और पांचवा टेस्ट क्रमशः 05 जनवरी और 14 जनवरी 2022 से खेला जाएगा। बता दें चौथा टेस्ट सिडनी में और अंतिम टेस्ट पर्थ में खेला जाएगा।