ब्रेक लेने के एक साल बाद टिम पेन ने की घरेलू क्रिकेट में वापसी
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान टिम पेन ने घरेलू क्रिकेट में वापसी कर ली है। लगभग एक साल के बाद पेन को तस्मानिया की टीम में जगह मिली है। पिछले साल नवंबर में पेन ने क्रिकेट से अनिश्चित समय के लिए ब्रेक लिया था। हालिया महीनों में पेन ने बिना कॉन्ट्रैक्ट वाले खिलाड़ी के रूप में तस्मानियन टाइगर्स की टीम के साथ यात्रा की थी। अब उनकी टीम में वापसी हो गई है।
पेन पर हमें पूरा भरोसा है- तस्मानिया कोच
तस्मानिया के कोच जेफ वॉन ने बताया कि टिम पेन का नाम पहले वनडे क्रिकेट के लिए सुझाया गया था। उन्होंने आगे कहा, "पिछले हफ्ते जब हमने शेफील्ड शील्ड के लिए टीम चुनी तो उन्हें चुन लिया गया। हर कोई विश्व के सबसे बेहतरीन विकेटकीपर्स में से एक को टीम में देखना चाहता था। हमें पेन पर पूरा भरोसा है। पिछले दो महीनों से वह हमारे साथ अच्छी ट्रेनिंग कर रहे हैं।"
नवंबर 2021 के बाद से क्रिकेट नहीं खेले हैं पेन
पेन ने आखिरी बार तस्मानिया के लिए सेकेंड इलेवन गेम में नवंबर 2021 में खेला था। गले की सर्जरी से गुजरने के बाद उन्होंने एशेज सीरीज के लिए अपनी फिटनेस साबित करने के लिए यह मैच खेला था। वह मार्श वनडे कप के लिए भी तस्मानिया की टीम का हिस्सा थे, लेकिन 26 नवंबर को मैच वाले दिन ही उन्होंने अनिश्चित समय के लिए ब्रेक पर जाने की घोषणा की थी।
महिला सहकर्मी को अश्लील मैसेज मामले की जांच के बाद मैदान से दूर हुए थे पेन
पेन ने 2017 में एक महिला सहकर्मी को अश्लील मैसेज भेजा था, जिसकी जांच पिछले साल शुरु हुई थी। पेन उस समय टेस्ट टीम के कप्तान नहीं थे। उन्हें 2018 में बॉल टेम्परिंग कांड के बाद ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी मिली थी। जांच शुरु होने के बाद उनके ऊपर दबाव बनने लगा था और उन्होंने एशेज से ठीक पहले ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी छोड़ दी थी। कप्तान के तौर पर पेन ने ऑस्ट्रेलिया को 23 में से 11 टेस्ट जिताए हैं।
ऐसा रहा है पेन का अंतरराष्ट्रीय करियर
37 साल के पेन ने 2009 में अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था, लेकिन वह अधिक मैच नहीं खेल पाए हैं। पेन ने 35 टेस्ट, 35 वनडे और 12 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं। टेस्ट में उन्होंने 32.66 की औसत के साथ 1,535 रन बनाए हैं जिसमें नौ अर्धशतक शामिल हैं। वनडे में उन्होंने 27.81 की औसत के साथ 890 रन बनाए हैं जिसमें एक शतक और पांच अर्धशतक शामिल हैं। टी-20 में उन्होंने 82 रन बनाए हैं।