कोरोना वायरस ने अब तक छीनी है भारतीय खेल जगत के इन सितारों की जिंदगी
भारत कोरोना वायरस की दूसरी लहर से परेशान है और लगातार देश में काफी ज्यादा मौतें हो रही हैं। पूरे देश में इस खतरनाक वायरस ने हाहाकार मचाकर रखा है और लोग बुरी तरह से भयभीत हैं। इस वायरस ने अब तक भारतीय खेल जगत को भी काफी प्रभावित किया है और कई लोगों की जान ली है। एक नजर उन भारतीय खेल सितारों पर जिनकी इस वायरस ने जान ली है।
इसी महीने चार पूर्व हॉकी खिलाड़ियों की जान ले चुका है कोरोना
भारत ने इस महीने अपने तीन पूर्व दिग्गज हॉकी खिलाड़ियों को खोया है। 1980 के दशक के दिग्गज खिलाड़ियों रविंदर पाल सिंह और महाराज कृष्ण कौशिक ने एक ही दिन इस दुनिया को अलविदा कहा। इन दोनों की मौत के दो दिन बाद ही 67 साल के जॉर्ज फर्नांडेज ने भी बेंगलुरु में कोरोना के कारण अपनी जान गंवाई थी। इस महीने की शुरुआत में ही 34 साल के संजीब बर्ला भी कोरोना के कारण मौत हुई थी।
पिछले साल कोरोना ने बनाया था दो क्रिकेटर्स को अपना शिकार
पिछले साल जून में 53 साल के संजय डोबल की कोरोना के कारण मौत हुई थी। डोबल मशहूर क्लब क्रिकेटर और दिल्ली की अंडर-16 टीम के सपोर्ट स्टॉफ थे। वह कोरोना से मरने वाले भारत के पहले क्रिकेटर थे। इसके बाद भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज चेतन चौहान की 73 साल की उम्र में मौत हुई थी। 40 टेस्ट खेलने वाले चौहान ने अगस्त 2020 में दुनिया को अलविदा कहा था।
इस महीने हो चुकी है दो और क्रिकेटर्स की मौत
राजस्थान की रणजी ट्रॉफी जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे लेग-स्पिनर विवेक यादव की इसी महीने कोरोना से मौत हुई है। इसके अलावा पूर्व BCCI सिलेक्टर और राजस्थान के कप्तान किशन रुंगटा की 01 मई को मौत हुई है।
अब तक हो चुकी है इन फुटबॉलर्स की मौत
1962 एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे फॉर्च्यूनाटो फ्रैंको की बीते सोमवार को गोवा में मौत हो गई। भारत के पूर्व फुटबॉलर अहमद हुसैन ने 89 साल की उम्र में पिछले महीने बेंगलुरु में अपनी आखिरी सांसे ली। पिछले साल दिसंबर में निखिल नंदी और पिछले साल ही जून में ई हम्साकोया की भी मौत हुई थी। नंदी 1958 एशियन गेम्स वाली टीम का हिस्सा थे।
पिछले शुक्रवार को हुई थी शूटर दादी की मौत
पिछले शुक्रवार को 'शूटर दादी' के नाम से मशहूर चंद्रो तोमर का 89 साल की उम्र में निधन हो गया था। सांस लेने में मुश्किल होने के कारण उन्हें 26 अप्रैल को मेरठ के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उत्तर प्रदेश के बागपत जिले की रहने वाली तोमर ने 60 की उम्र पार करने के बाद पहली बार बंदूक उठाई थी, लेकिन उन्होंने कई नेशनल प्रतियोगिताओं में जीत हासिल की थी।
अन्य खेलों से हुई है इन दो लोगों की मौत
अर्जुन अवार्डी और दिग्गज पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी रमेश टिकाराम को पिछले साल जुलाई में बेंगलुरु के एक अस्पताल में कोरोना के कारण मौत हुई थी। अंतरराष्ट्रीय बॉडी बिल्डर जगदीश लाड की इस साल अप्रैल के अंत में बड़ौदा में मौत हुई थी। जगदीश केवल 34 साल के थे। उन्होंने भारत श्री टाइटल हासिल किया था। जगदीश ने वर्ल्ड चैंपियनशिप में सिल्वर और मिस्टर इंडिया प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीता था।