टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में तिलक वर्मा ने विराट कोहली का ये बड़ा रिकॉर्ड तोड़ा
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम की युवा सनसनी तिलक वर्मा ने विराट कोहली का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है। 25 जनवरी को चेन्नई में इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच में तिलक ने 55 गेंदों पर नाबाद 72 रन बनाए।
उनके इस शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारत ने 4 गेंद शेष रहते इंग्लैंड को 2 विकेट से हराकर 5 मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली।
ऐसे में आइए उनके रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
पारी
बिना आउट हुए 318* रन
तिलक की धमाकेदार पारी में 5 छक्के और 4 चौके शामिल थे। अब टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में बिना आउट हुए उनके 318* रन हो गए हैं।
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के पूर्ण सदस्य देश के लिए खेलने वाले खिलाड़ी का यह एक नया रिकॉर्ड है।
पिछला रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के मार्क चैपमैन के नाम था, जिन्होंने बिना आउट हुए 271 रन बनाए थे। तिलक ने आखिरी 4 पारियों में 72*, 19*, 120* और 107* के स्कोर बनाए हैं।
रिकॉर्ड
तिलक ने कोहली का ये रिकॉर्ड तोड़ा
चैपमैन का रिकॉर्ड तोड़ने के अलावा तिलक ने कोहली के लगातार 4 टी-20 अंतरराष्ट्रीय पारियों में सबसे ज्यादा (258) रन बनाने के रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ दिया है।
22 वर्षीय खिलाड़ी ने अब तक अपनी पिछली 4 टी-20 पारियों में 318 रन बनाए हैं।
तिलक ने संजू सैमसन (257), रोहित शर्मा (253) और शिखर धवन (252) जैसे स्टार खिलाड़ियों को भी इस मामले में पीछे छोड़ दिया है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तिलक ने लगातार 2 शतक लगाए थे।
पारी
ऐसी रही थी तिलक की पारी
तिलक ने दूसरे टी-20 मुकाबले में 55 गेंदों का सामना किया और 72 रन बनाए। उनके बल्ले से 4 चौके और 5 छक्के निकले। उनकी स्ट्राइक रेट 130.91 की रही।
यह उनके टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का तीसरा अर्धशतक रहा। इंग्लैंड के खिलाफ इस खिलाड़ी ने पहला अर्धशतक लगाया।
एक समय ऐसा लग रहा था कि भारतीय टीम यह मुकाबला हार जाएगी, लेकिन तिलक ने अकेले अपने दम पर मैच आखिरी तक ले गए और टीम को जीत दिला दी।
करियर
तिलक के टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर पर एक नजर
तिलक ने साल 2023 में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की थी।
अब तक उन्होंने 22 मैचों की 21 पारियों में 58.91 की औसत और 156.07 की स्ट्राइक रेट से 707 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 3 अर्धशतक के अलावा 2 शतक भी लगाए हैं।
इस प्रारूप में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नाबाद 120 रन रहा है। वह 2 विकेट भी चटका चुके हैं।