Page Loader
न्यूजीलैंड में पाकिस्तान टीम के तीन और सदस्य मिले कोरोना पॉजिटिव, कुल संख्या हुई 10

न्यूजीलैंड में पाकिस्तान टीम के तीन और सदस्य मिले कोरोना पॉजिटिव, कुल संख्या हुई 10

Dec 01, 2020
02:39 pm

क्या है खबर?

न्यूजीलैंड दौरे पर गई पाकिस्तान टीम की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं। अब पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तीन और सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इससे पहले सात सदस्य कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। न्यूजीलैंड सरकार की तरफ से इससे पहले ही पाकिस्तानी दल को लगातार लापरवाही के चलते अंतिम चेतावनी दी गई थी। प्रोटोकॉल के तहत पाकिस्तानी खिलाड़ियों को तीन दिन के क्वारंटाइन में रहना था, लेकिन वह आपस में खाना खाते हुए नजर आए थे।

संभावित स्थिति

टीम को वापिस पाकिस्तान भेज सकती है न्यूजीलैंड सरकार

न्यूज 18 के मुताबिक पाकिस्तान दल के 46 सदस्यों का सोमवार को कोविड टेस्ट किया गया, जिसमें से तीन खिलाड़ी पॉजिटिव पाए गए हैं। ऐसे में पाकिस्तानी दल में कोरोना से संक्रमित होने वाले सदस्यों की संख्या 10 पहुंच गई है। एक तरफ न्यूजीलैंड का स्वास्थ्य मंत्रालय पाकिस्तान को अंतिम चेतावनी पहले ही दे चुका है। लगातार लापरवाही के चलते पाकिस्तान टीम को वापस भेजा जा सकता है। हालांकि, अभी तक ऐसी कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।

चेतावनी

पाकिस्तानी दल को मिल चुकी है अंतिम चेतावनी

बीते सप्ताह पाकिस्तान के छह खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, जिसके बाद मेजबान सरकार ने पाकिस्तान को प्रोटोकॉल में रहने की हिदायत दी थी। इसके बाद एक और सदस्य संक्रमित पाया गया। न्यूजीलैंड के डॉयरेक्टर जनरल ऑफ हेल्थ ब्लूमफील्ड ने कहा, "मुझे नहीं पता कि उन्होंने कितनी बार ऐसा किया, लेकिन एक बार में भी इसे खराब ही माना जाएगा। उन्हें हर चीज के बारे में पहले ही बता दिया गया था और उनका कमरे में रहना अनिवार्य था।"

सन्देश

एक और गलती की तो हमें घर भेज दिया जाएगा- PCB CEO

ESPNCricinfo के मुताबिक PCB CEO वसीम खान ने पाकिस्तानी टीम को एक वाइस नोट भेजा था। खान ने वाइस नोट में कहा, "लड़कों, मैंने न्यूजीलैंड सरकार से बात की और उन्होंने मुझे बताया कि प्रोटोकॉल को तीन या चार बार तोड़ा गया है। उन्होंने मुझे साफ तौर पर बताया है कि यदि हम एक और गलती करते हैं तो वे हमें वापस घर भेज देंगे। ऐसे में यह देश के सम्मान और विश्वसनीयता का मामला है।"

कार्यक्रम

पाकिस्तान के न्यूजीलैंड दौरे का कार्यक्रम

न्यूजीलैंड दौरे पर आई पाकिस्तान टीम को तीन टी-20 और दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। टी-20 सीरीज की शुरुआत 18 दिसंबर से ईडन पार्क में होने वाले मैच से हो जाएगी। जिसके बाद दूसरा मुकाबला 20 दिसंबर जबकि तीसरा मैच 22 दिसंबर को खेला जाएगा। दूसरा और तीसरा मैच क्रमशः सेडन पार्क और नेपिएर में खेला जाएगा। इसके बाद पहला टेस्ट 26 दिसंबर से बे ओवल में और दूसरा टेस्ट 03 जनवरी से हेग्ले ओवल में खेला जाएगा।