क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने चुने अपनी धरती पर 2000 के बाद टॉप-20 गेंदबाजी स्पेल, तीन भारतीय शामिल
क्या है खबर?
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने पिछले महीने 2000 से लेकर अब तक ऑस्ट्रेलिया की धरती पर खेली गई 20 बेस्ट टेस्ट पारियां चुनी थीं।
इसके बाद अब उन्होंने 2000 से लेकर अब तक ऑस्ट्रेलिया की धरती पर किए गए 20 बेस्ट टेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन को चुना है।
टॉप-20 की इस लिस्ट में मिचेल जॉनसन को पहला नंबर मिला है, लेकिन तीन भारतीय गेंदबाजों ने भी टॉप-20 में जगह बनाई है। आइए जानते हैं कौन हैं वो गेंदबाज।
अजीत अगरकर
अगरकर को मिला छठा स्थान (41/6)
दिसंबर 2003 में खेले गए टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने रिकी पोंटिंग (242) की बदौलत पहली पारी में 556 रन बनाए।
राहुल द्रविड़ (233) और वीवीएस लक्ष्मण (148) की बदौलत भारत ने भी पहली पारी में 523 रन बनाए।
पहली पारी में केवल दो विकेट ले पाने वाले अगरकर ने दूसरी पारी में 41 रन देकर छह विकेट हासिल किए और ऑस्ट्रेलिया 196 पर सिमट गया।
भारत ने चार विकेट से मैच जीत लिया था।
जसप्रीत बुमराह
13वें नंबर पर रहे बुमराह (33/6)
दिसंबर 2018 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली पारी में भारत ने चेतेश्वर पुजारा (106) और विराट कोहली (82) की बदौलत पहली पारी 443/7 पर घोषित की।
जसप्रीत बुमराह ने केवल 33 रन खर्च करते हुए छह विकेट हासिल कर लिए और ऑस्ट्रेलिया को 151 पर समेट दिया।
399 रनों का लक्ष्य हासिल करने उतरी ऑस्ट्रेलिया दूसरी पारी में भी 261 के स्कोर पर ही सिमट गई।
बुमराह ने दूसरी पारी में भी तीन विकेट लिए थे।
अनिल कुंबले
18वें नंबर पर रहे कुंबले (8/141 & 4/138)
जनवरी 2004 में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने सचिन तेंदुलकर (241*) और वीवीएस लक्ष्मण (178) की बदौलत पहली पारी 705/7 पर घोषित की थी।
ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 474 पर समाप्त हुई जिसमें अनिल कुंबले ने 46.5 ओवरों में 141 रन देकर आठ विकेट लिए।
443 रन का टार्गेट हासिल करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 357/6 का स्कोर बनाया और मैच ड्रॉ रहा।
कुंबले ने दूसरी पारी में भी 42 ओवर फेंकते हुए चार विकेट लिए थे।
राहुल द्रविड़
द्रविड़ की पारी चुनी गई थी तीसरी बेस्ट टेस्ट पारी
अगरकर के जिस प्रदर्शन को छठा सबसे बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन चुना गया है उसी मैच में राहुल द्रविड़ ने 233 रनों की पारी खेली थी।
द्रविड़ और लक्ष्मण (148) ने 94.2 ओवर तक साथ खेलते हुए 303 रन जोड़े थे। द्रविड़ ने 10 घंटे तक बल्लेबाजी की और अंतिम विकेट के रूप में आउट हुए।
CA ने द्रविड़ की इस पारी को ऑस्ट्रेलियाई धरती पर 2000 से अब तक खेली गई तीसरी बेस्ट टेस्ट पारी चुनी थी।