ICC की हाल ऑफ फेम में शामिल किए गए जैक्स कैलिस समेत तीन क्रिकेटर्स
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) विश्व के दिग्गज क्रिकेटर्स को सम्मानित करने के लिए उन्हें अपनी हाल ऑफ फेम में शामिल करती है। इसी कड़ी में उनकी 2020 हाल ऑफ फेम में जहीर अब्बास, जैक्स कैलिस और लीजा स्थालेकर को जगह मिली है। कोरोना वायरस के कारण इस साल शामिल किए गए खिलाड़ियों के नाम ICC के चैनल्स पर लाइव बताए गए। एलेन विल्किंस, सुनील गावस्कर, मेल जोंस और शॉन पोलाक ने नाम घोषित करने का काम किया।
हाल ऑफ फेम में शामिल होना गर्व की बात- कैलिस
कैलिस ने कहा, "हाल ऑफ फेम में शामिल होना गर्व की बात है। जब मैंने खेलना शुरु किया था तो इसकी कल्पना नहीं की थी। मैंने कभी पुरस्कार हासिल करने के लिए नहीं खेला बल्कि मैं केवल अपनी टीम को जिताने की कोशिश करता था।"
विश्व क्रिकेट के सबसे महान ऑलराउंडर्स में से एक हैं कैलिस
कैलिस विश्व क्रिकेट के सबसे महान ऑलराउंडर्स में से एक हैं। उन्होंने टेस्ट में 13,289 और वनडे में 11,579 रन बनाने के साथ दोनों फॉर्मेट में 250-250 विकेट भी हासिल किए हैं। वह दक्षिण अफ्रीका के लिए वनडे और टेस्ट दोनो में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। कैलिस ने अपने करियर में 45 टेस्ट शतक लगाए हैं और उनका टेस्ट औसत 55.37 का रहा है। उन्होंने टेस्ट में 23 बार मैन ऑफ द मैच अवार्ड हासिल किया है।
सपने में भी नहीं सोचा था कि महान क्रिकेटर्स की ग्रुप का होंगी हिस्सा- स्थालेकर
स्थालेकर इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 विकेट लेने और 1,000 रन बनाने वाली पहली महिला क्रिकेटर हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम के साथ 2005 और 2013 में क्रिकेट विश्व कप तथा 2010 और 2012 में टी-20 विश्व कप जीता है। हाल ऑफ फेम में शामिल होने के बाद उन्होंने कहा, "इस सम्मान को हासिल करके मैं काफी खुश हूं। मैंने सपने में भी नहीं सोचा था कि मुझे महान क्रिकेटर्स की ग्रुप में शामिल होने का मौका मिलेगा।"
पाकिस्तान के महान बल्लेबाज हैं अब्बास
अब्बास ने पाकिस्तान के लिए 78 टेस्ट में 44.8 की औसत के साथ 5,062 रन बनाए हैं। उन्होंने टेस्ट में 12 शतक, चार दोहरे शतक और 20 अर्धशतक लगाए हैं। इसके अलावा उन्होंने 62 वनडे में 47.63 की औसत के साथ 2,572 रन बनाए हैं जिसमें सात शतक और 13 अर्धशतक शामिल हैं। लगातार मैचों में पांच शतक लगाने वाले वह पहले बल्लेबाज तथा 100 फर्स्ट-क्लास शतक लगाने वाले इकलौते एशियन बल्लेबाज हैं।
2009 में हुई थी हाल ऑफ फेम की शुरुआत
ICC हाल ऑफ फेम की शुरुआत 2009 में हुई थी और इसमें शामिल होने वाले पहले भारतीय सुनील गावस्कर तथा बिशन सिंह बेदी थे। 2010 में कपिल देव और फिर 2015 में अनिल कुंबले को शामिल किया गया। राहुल द्रविड़ को 2018 में इसमें शामिल किया गया था और पिछले साल सचिन तेंदुलकर इसमें शामिल होने वाले इकलौते भारतीय रहे थे। इंग्लैंड (28) और ऑस्ट्रेलिया (26) के सबसे ज़्यादा खिलाड़ी हाल ऑफ फेम में शामिल हो चुके हैं।