श्रीलंकाई ऑलराउंडर थिसारा परेरा हुए श्रीलंका की सेना में शामिल
श्रीलंका के ऑलराउंडर खिलाड़ी थिसारा परेरा देश-विदेश में अपनी क्रिकेट का जलवा बिखेरते रहते हैं। अब परेरा अपने देश की सेना के लिए भी काम करेंगे क्योंकि उन्होंने श्रीलंका की आर्मी में गाजाबा रेजीमेंट को ज्वाइन किया है। दरअसल सेना ने उन्हें अपने लिए क्रिकेट खेलने के लिए आमंत्रित किया था और परेरा ने आमंत्रण स्वीकार कर लिया। परेरा को सेना में मेजर के पद पर तैनात किया गया है।
लेफ्टीनेंट जनरल का आमंत्रण पाकर मैं धन्य हुआ- परेरा
परेरा ने अपने आर्मी ज्वाइन करने की खबर को खुद ट्विटर पर पोस्ट किया। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, "मैंने आर्मी कमांडर लेफ्टीनेंट जनरल शावेंद्र सिल्वा का आमंत्रण पहली बार में ही स्वीकार कर लिया और आर्मी ज्वाइन कर ली। उनके जैसे व्यक्ति से आमंत्रण पाना मेरे जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि है।" परेरा ने सिल्वा को धन्यवाद देते हुए कहा कि वह आर्मी क्रिकेट के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देना चाहेंगे।
चंदीमल के साथ खेलेंगे परेरा
श्रीलंका के पूर्व कप्तान दिनेश चंदीमल को भी 2019 में ही सेना में शामिल किया गया था। चंदीमल सेना के लिए क्रिकेट खेलते हैं और अब परेरा भी उनके साथ ही आर्मी की टीम के लिए खेलेंगे। कोलंबो गैजेट की रिपोर्ट के मुताबिक परेरा को श्रीलंकाई सेना की स्वैच्छिक रेजीमेंट में मेजर के पद पर तैनात किया गया है। चंदीमल भी सेना की स्वैच्छिक रेजीमेंट का ही हिस्सा हैं।
परेरा का इंटरनेशनल करियर
परेरा ने 2009 में भारत के खिलाफ वनडे डेब्यू किया था और अब तक 161 वनडे मैच खेल चुके हैं। वनडे में परेरा के नाम एक शतक और 10 अर्धशतकों की बदौलत 2,210 रन हैं। उन्होंने वनडे में 171 विकेट भी अपने नाम किए हैं। 79 टी-20 मैचों में परेरा ने 1,169 रन बनाने के अलावा 51 विकेट भी चटकाए हैं। छह टेस्ट में परेरा 203 रन बनाने के साथ 11 विकेट ले चुके हैं।
ये भारतीय क्रिकेटर्स भी सेना में हैं शामिल
पूर्व भारतीय कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी भारतीय सेना के पैराशूट रेजीमेंट में लेफ्टीनेंट कर्नल के पद पर हैं। धोनी ने विश्व कप 2019 के बाद अपने रेजीमेंट के जवानों के साथ लगभग 15 दिन बिताए थे। इस दौरान वह पूरी तरह से एक सैनिक के रूप में जम्मू-कश्मीर में रहे थे। मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर भी भारतीय वायुसेना में ग्रुप कैप्टन के पद पर हैं।