श्रीलंका के दिग्गज ऑलराउंडर थिसारा परेरा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया
श्रीलंका के दिग्गज ऑलराउंडर थिसारा परेरा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। उन्होंने 03 मई 2021 (सोमवार) को संन्यास की घोषणा की है। 32 वर्षीय परेरा ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच 14 मार्च 2021 को वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे के रूप में खेला था। वह श्रीलंका की ओर से लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट में ज्यादा सफल रहे हैं। आइए एक नजर डालते हैं पूरी खबर पर।
ऐसा रहा है परेरा का अंतरराष्ट्रीय करियर
परेरा ने श्रीलंका की ओर से छह टेस्ट में एक अर्धशतक की मदद से 203 रन बनाए हैं। दूसरी तरफ गेंदबाजी में उन्होंने 11 विकेट हासिल किए। परेरा ने 84 टी-20 में श्रीलंका का प्रतिनिधित्व किया और तीन अर्धशतक की मदद से 1,204 रन बनाए हैं। वहीं गेंदबाजी में उन्होंने 3/24 के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ 51 विकेट लिए हैं। वहीं 166 वनडे में परेरा ने 32.79 की औसत से 175 विकेट लिए और बल्ले से 2,338 रन बनाए हैं।
श्रीलंका क्रिकेट युवा खिलाड़ियों पर करना चाहती है निवेश
दरअसल, श्रीलंका टीम के चयनकर्ता आगामी लिमिटेड ओवर्स सीरीज के लिए युवा खिलाड़ियों को मौका देना चाहती है। ऐसे में परेरा के नाम पर टीम प्रबंधन विचार नहीं करेगा। इसीलिए उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने का फैसला किया है। बता दें श्रीलंका को इसी महीने के अंत में होने वाली वनडे सीरीज के लिए बांग्लादेश का दौरा करना है। इसके बाद टीम इंग्लैंड दौरे पर वनडे और टी-20 सीरीज खेलेगी।
फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे परेरा
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास के बाद परेरा, फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे। इसके अलावा उन्होंने संकेत दिए हैं कि वह लंका प्रीमियर लीग (LPL) में जाफना स्टालियंस की कप्तानी भी बरकरार रखेंगे। बता दें बाएं हाथ के आक्रामक बल्लेबाज परेरा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) समेत विश्व भर की तमाम टी-20 लीग्स में खेलते रहे हैं। अब नेशनल ड्यूटी से छुट्टी के बाद अब उनके पास टी-20 लीग्स में खेलने का भरपूर मौका होगा।
ऐसा कारनामा करने वाले पहले श्रीलंकाई बने थे परेरा
परेरा ने हाल ही में एक ओवर में छह छक्के जड़ने का कारनामा किया था। उन्होंने घरेलू टूर्नामेंट में एक ओवर में लगातार छह छक्के जड़े थे। परेरा ने आर्मी स्पोर्ट्स क्लब के लिए खेलते हुए ब्लूमफील्ड के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की थी।