ऋषभ पंत की जगह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में किसे मिल सकता है मौका?
कार दुर्घटना में घायल हुए भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज से बाहर हो सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया टीम फरवरी में भारत दौरे पर आएगी और पहला मैच 9 फरवरी से नागपुर में खेला जाएगा। ऐसे में सीरीज के लिए जल्द ही पंत का विकल्प ढूंढना होगा। फिलहाल रेस में केएस भरत, संजू सैमसन, ईशान किशन और उपेंद्र कुमार नजर आ रहे हैं। आइए उनके आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
भरत हैं सबसे शानदार विकल्प
भरत बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम का हिस्सा थे। उन्होंने 84 फर्स्ट क्लास मैचों में 37.46 की औसत से 4,533 रन बनाए हैं। इसमें नौ शतक और 25 अर्धशतक भी शामिल हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 568 चौके और 78 छक्के भी निकले हैं। विकेट के पीछे उन्होंने 289 कैच लेने के साथ 34 स्टंप भी किए हैं। लिस्ट ए में उन्होंने 64 मैच में 33.62 की औसत से 1,950 रन बनाए हैं।
शानदार फॉर्म में चल रहे हैं किशन
किशन ने हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ वनडे मैच में दोहरा शतक लगाया था। उन्होंने जहां 10 वनडे मैचों में 53 की औसत से 426 रन बनाए हैं, वहीं 21 टी-20 मैचों में 29.45 की औसत से 589 रन बनाए हैं। फर्स्ट क्लास क्रिकेट की बात करें तो उन्होंने 48 मैच खेले और 38.76 की औसत से 2,985 रन बनाए हैं। लिस्ट ए क्रिकेट में उन्होंने 87 मैच में 38.79 की औसत से 3,026 रन बनाए हैं।
संजू के पास भी है सुनहरा मौका
संजू इस समय टीम के सबसे आक्रमक बल्लेबाजों में से एक हैं। पंत की जगह उन्हें भी मौका मिल सकता है। वह इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) और घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन करते आए हैं। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उन्होंने 58 मैच में 38.71 की औसत से 3,446 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 10 शतक और 15 अर्धशतक भी लगाए हैं। लिस्ट ए क्रिकेट के 115 मैच में उन्होंने 32.40 की औसत से 3,014 रन बनाए हैं।
उपेंद्र घरेलू क्रिकेट में लगातार कर रहे हैं अच्छा प्रदर्शन
26 साल के उपेंद्र उत्तर प्रदेश के लिए लगातार घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करते आए हैं। उन्होंने अब तक 32 मैच में 44.83 की औसत से 1,390 रन बनाए हैं। लिस्ट ए क्रिकेट में उन्होंने 30 मैच खेले हैं और 42.31 की औसत से 931 रन बनाए हैं। कई पूर्व खिलाड़ी भी उन्हें टेस्ट क्रिकेट का भविष्य बता चुके हैं। 26 साल के इस खिलाड़ी ने 2016 में डेब्यू किया था।