इंग्लैंड के खिलाफ श्रीलंका की जीत के बाद ऐसी रही दोनों कप्तानों की प्रतिक्रिया
बीते सोमवार को श्रीलंका क्रिकेट टीम ने सीरीज के तीसरे और आखिरी टेस्ट में इंग्लैंड क्रिकेट टीम को 8 विकेट से हराया। जीत के लिए मिले 219 रन के लक्ष्य को श्रीलंकाई टीम ने पथुम निसांका के शतक (127*) की मदद से हासिल किया। दिलचस्प रूप से श्रीलंकाई टीम ने एक दशक बाद इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में जीत दर्ज की है। इस उल्लेखनीय जीत के बाद दोनों टीमों के कप्तानों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दी है।
श्रीलंकाई टीम जीत की हकदार थी- ओली पोप
बेन स्टोक्स की गैरमौजूदगी में इस सीरीज में ओली पोप ने इंग्लैंड की कप्तानी की थी। उन्होंने श्रीलंकाई टीम को जीत का श्रेय दिया और मुकाबले में शतक लगाने वाले निसांका की तारीफ की। उन्होंने कहा, "मैच में हारना निराशाजनक है, लेकिन श्रीलंका को श्रेय जाता है। उन्होंने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की और निसांका ने बेहतरीन बल्लेबाजी की। वे जीत के हकदार थे।" पोप ने आगे अपने कप्तानी के अनुभव को साझा करते हुए उसे चुनौतीपूर्ण बताया।
श्रीलंकाई कप्तान धनंजय डी सिल्वा ने क्या कहा?
श्रीलंकाई टीम के कप्तान धनंजय डी सिल्वा ने इस जीत को यादगार बताया है। उन्होंने कहा, "यह मेरे करियर के सबसे खुशी के पलों में से एक है। पिछले 2 सप्ताह हमारे लिए कठिन रहे और यहां इंग्लिश परिस्थितियों में जीत हासिल करना शानदार रहा है।" उन्होंने आगे निसांका की तारीफ करते हुए कहा, "निसांका ने साबित कर दिया कि वे इस समय श्रीलंका के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं।" इसके साथ-साथ श्रीलंकाई कप्तान ने कामिंदु मेंडिस की भी प्रशंसा की।