
ओवल टेस्ट में भारतीय टीम की जीत के बाद ऐसी है WTC 2025-27 की अंक तालिका
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ ओवल में खेले गए सीरीज के आखिरी टेस्ट को 6 रन से करीबी अंतर से जीता। इस जीत के साथ ही भारत ने 5 मैचों की सीरीज को 2-2 से बराबरी पर समाप्त किया। भारत को इस जीत का विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) में फायदा मिला। शुभमन गिल की कप्तानी वाली भारतीय टीम अब अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गई। आइए तालिका पर एक नजर डालते हैं।
भारत
तीसरे स्थान पर पहुंचा भारत
भारत ने WTC के मौजूदा चक्र में अब तक 5 मैच खेले हैं, जिसमें से 2 मैच जीते हैं और इतने मैचों में ही शिकस्त झेली है। भारतीय टीम फिलहाल 46.67 प्रतिशत अंक के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गई है। आज नजदीकी मुकाबले में हारने वाली इंग्लिश टीम चौथे स्थान पर खिसक गई है। इंग्लैंड ने 2 मैच जीते हैं और इतने ही हारे हैं और उनके फिलहाल 43.33 प्रतिशत अंक हैं।
ऑस्ट्रेलिया
शीर्ष पर बरकरार है ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने इस चक्र में अब तक 3 टेस्ट खेले हैं और सभी में जीत दर्ज की हैं। अंक तालिका में इस समय ऑस्ट्रेलिया शीर्ष पर बरकरार है। कंगारू टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने तीनों टेस्ट खेले हैं। श्रीलंका क्रिकेट टीम ने 2 में से 1 मैच जीता है और 1 ड्रॉ खेला है। फिलहाल 66.67 प्रतिशत अंको के साथ श्रीलंकाई टीम दूसरे स्थान पर मौजूद है।
निचली टीम
इन टीमों ने नहीं खोला जीत का खाता
बांग्लादेश ने इस चक्र में अब तक 2 मैच खेले हैं, जिसमें से 1 मैच हारा है और 1 मैच ड्रॉ रहा है। फिलहाल 16.67 प्रतिशत अंक के साथ बांग्लादेशी टीम 5वें स्थान पर है। वेस्टइंडीज ने अपने तीनों मैचों में शिकस्त झेली है। कैरेबियाई टीम फिलहाल छठे पायदान पर है। इनके अलावा न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम ने इस चक्र के तहत अब तक कोई मैच नहीं खेला है।
लेखा-जोखा
इस तरह से रहा रोचक मुकाबला
भारत ने पहली पारी में 224 रन बनाए। इंग्लैंड से गस एटकिंसन ने 5 विकेट लिए। जवाब में इंग्लैंड ने जैक क्रॉली (64) और हैरी ब्रूक (53) के अर्धशतकों की मदद से 247 रन बनाए। पहली पारी के आधार पर पिछड़ने वाली भारतीय टीम ने अपनी दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल (118) के शतक की बदौलत 396 रन बनाए। आखिर में इंग्लैंड से रूट (105) और ब्रूक (111) ने शतकीय पारियां खेलीं, लेकिन पूरी टीम 367 रन पर सिमट गई।