पाकिस्तान के इस पूर्व खिलाड़ी का बड़ा बयान, बोले- शुभमन गिल भारत के अगले विराट कोहली
क्या है खबर?
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय क्रिकेट टीम का पहला मैच बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ हुआ। इस मुकाबले में उपकप्तान शुभमन गिल ने अपने वनडे करियर का 8वां शतक लगाया।
उनकी शानदार पारी के ही कारण रोहित शर्मा की टीम को मैच में 6 विकेट से जीत मिली।
गिल की इस पारी के बाद उनकी हर तरफ जमकर तारीफ हो रही है। पाकिस्तान के पूर्व स्टार खिलाड़ी मोहम्मद हफीज ने तो उनको अगला विराट कोहली बता दिया।
बयान
हफीज ने क्या कहा?
हफीज ने गेम ऑन है नाम के शो पर कहा, "पिछले 3 सालों में जब से गिल भारतीय टीम में आए हैं, वह अगले कोहली बनने की कोशिश कर रहे हैं। वह विरासत को आगे ले जा रहे हैं। ये उनके सबसे धीमे शतकों में से एक था। हालांकि, जिस चीज से मैं सबसे ज्यादा खुश हुआ वह यह था कि उन्होंने स्थिति के अनुसार बल्लेबाजी की। इस पिच पर दबाव झेलने और खेल को नियंत्रित करने की जरूरत थी।"
गिल
हफीज ने गिल की जमकर तारीफ की
हफीज ने आगे कहा, "उन्होंने अपने स्वभाव (आक्रामक क्रिकेट) के विपरीत खेला और इसके बावजूद टीम को मैच में जीत दिला दी। यह देखकर मुझे खुशी हुई कि कोई 25 साल का खिलाड़ी खेल को बहुत अच्छी तरह से नियंत्रित कर रहा है। वह जानता है कि कब आक्रमण करना है और कब दबाव को झेलना है। वह उन खिलाड़ियों में से है जो बड़े मंच पर प्रदर्शन करना पसंद करता है। उसने जिम्मेदारी ली और खेल को खत्म किया।"
पारी
ऐसी रही गिल की पारी
बांग्लादेश ने भारत को जीत के लिए 229 रन चाहिए थे। गिल सलामी बल्लेबाज के तौर पर आए और एक छोर संभाले रखा।
भारत के लगातार गिर रहे विकेटों के बीच गिल ने 69 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने बांग्लादेश के स्पिनरों के खिलाफ धैर्य का परिचय दिया और तेज गेंदबाजों के विरुद्ध मौके मिलने पर आकर्षक शॉट लगाए।
उन्होंने 125 गेंदों में अपनी पारी को शतक में तब्दील किया। वह 129 गेंदों पर 101 रन बनाकर नाबाद रहे।
करियर
ऐसा रहा है गिल का वनडे करियर
गिल ने पहला वनडे मुकाबला 2019 में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था। उन्होंने अब तक 51 वनडे मुकाबले खेले हैं और इसकी 51 ही पारियों में 62.51 की औसत के साथ 2,688 रन बनाए हैं।
उनके बल्ले से 8 शतक और 15 अर्धशतक निकले हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 208 रन है।
साल 2024 में गिल ने 3 मैच में 57 रन बनाए थे। 2023 में उन्होंने 29 मैचों में 63.36 की औसत से 1,584 रन बनाए थे।