बिग बैश की यह स्टार इलेवन, IPL 2020 की बेस्ट इलेवन को दे सकती है मात
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के बाद दुनियाभर में ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग (BBL) की चर्चा होती है। ऑस्ट्रेलिया की इस घरेलू लीग से भी कई खिलाड़ियों ने विश्वस्तर पर पहचान बनाई है। इसके साथ ही कई खिलाड़ियों के लिए यह लीग नेशनल टीम का टिकट भी साबित हुई है। आज हम आपको BBL के इस सीज़न की उस बेस्ट इलेवन के बारे में बताने जा रहे हैं, जो IPL 2020 की बेस्ट इलेवन को भी मात दे सकती है।
BBL 2020 की बेस्ट इलेवन में इन बल्लेबाज़ों को मिली है जगह
हमने BBL 2020 की बेस्ट इलेवन का चयन इस लीग में खिलाड़ियों के प्रदर्शन और उनकी पोज़ीशन के आधार पर किया है। इस टीम में इंग्लैंड के एलेक्स हेल्स और ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस ओपनिंग करेंगे। स्टोइनिस ने इस सीज़न में सबसे ज्यादा 607 रन बनाए हैं। वहीं, हेल्स के नाम 449 रन हैं। लगभग 150 के स्ट्राइक रेट से 387 रन बनाने वाले ऑस्ट्रेलिया के क्रिस लिन इस टीम में तीन नंबर पर बल्लेबाज़ी करेंगे।
अनुभव से लबरेज़ है मिडिल ऑर्डर
ऑस्ट्रेलिया के महान खिलाड़ियों में से एक स्टीव स्मिथ इस टीम में चार नंबर पर बल्लेबाज़ी करेंगे। स्मिथ इस लीग में भी अपना जलवा दिखा रहे हैं। इसके बाद पांच नंबर पर इस सीज़न BBL में डेब्यू करने वाले एबी डिविलियर्स बल्लबाज़ी करेंगे। डिविलियर्स अकेले दम पर इस टीम को जीत दिलाने की काबिलियत रखते हैं। BBL 2020 में 156.07 के स्ट्राइक रेट से 373 रन बनाने वाले ग्लेन मैक्सवेल छह नंबर पर बल्लेबाज़ी करेंगे। मैक्सवेल गेंदबाज़ी भी करते हैं।
ये तीन ऑलराउंडर इस टीम को प्रदान करते हैं मज़बूती
इस टीम में हमने ऑलराउंडर के तौर पर अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी, राशिद खान और ऑस्ट्रेलिया के डेनियल सैम को रखा है। तेज़ गेंदबाज़ सैम ने इस लीग के 14 मैचों में 25 विकेट ले चुके हैं। इसके साथ ही सैम आक्रामक बल्लेबाज़ी भी कर सकते हैं। नबी इस सीज़न के छह मैचों में 160 रन और पांच विकेट अपने नाम कर चुके हैं। BBL 2020 में 18 विकेट लेने वाले राशिद खान भी बल्लेबाज़ी से धमाल मचा सकते हैं।
हारिस रऊफ और झाय रिचर्डसन होंगे मुख्य तेज़ गेदंबाज़
हमने पाकिस्तान के हारिस रऊफ और ऑस्ट्रेलिया के झाय रिचर्डसन को बतौर तेज़ गेंदबाज़ BBL 2020 की बेस्ट इलेवन में शामिल किया है। इस सीज़न में स्पीड स्टार का टैग पाने वाले हारिस ने सिर्फ सात मैचों में 16 विकेट लिए हैं। वहीं रिचर्डसन को इस सीज़न में 15 सफलता मिली हैं। गेंदबाज़ी में इस टीम में राशिद खान, मोहम्मद नबी, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, डेनियल सैम, हारिस रऊफ और झाय रिचर्डसन जैसे सात विकल्प हैं।
IPL 2020 की बेस्ट इलेवन को हरा सकती है ये BBL इलेवन
BBL 2020 की बेस्ट इलेवन- मार्कस स्टोइनिस, एलेक्स हेल्स, क्रिस लिन, स्टीव स्मिथ, एबी डिविलियर्स (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल (कप्तान), मोहम्मद नबी, डेनियल सैम, राशिद खान, हारिस रऊफ और झाय रिचर्डसन।