हरभजन ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को बताया पिछले 30-40 सालों की सबसे कमजोर टीम
पूर्व भारतीय दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को लेकर बड़ा बयान दिया है। हरभजन का कहना है कि पिछले 30-40 सालों में भारत दौरे पर आने वाली कंगारू टीमों में वर्तमान टीम सबसे कमजोर है। हरभजन ने इंडियन एक्सप्रेस से कहा, "वर्तमान टीम स्किल की बजाय मानसिक तौर पर काफी कमजोर है। जिस तरह ऑस्ट्रेलिया दबाव झेलने के लिए जानी जाती थी यह टीम वैसा नहीं कर पा रही है।"
काफी खराब जा रहा है ऑस्ट्रेलिया का वर्तमान दौरा
कंगारू टीम के लिए वर्तमान भारतीय दौरा काफी खराब जा रहा है। पहले दो टेस्ट में टीम को करारी हार मिली है और कोई भी मैच तीसरे दिन से आगे नहीं गया है। खास तौर से रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन के सामने कंगारू बल्लेबाज बेबस नजर आए हैं। टीम पर स्पिनर्स से निपटने का खौफ इतना अधिक है कि बल्लेबाज रिवर्स स्वीप और स्वीप खेलकर जबरदस्ती अपने विकेट गंवा रहे हैं।
इस खबर को शेयर करें