भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: पहले 5 विकेट के लिए हुई 50+ रनों की साझेदारी, जानें रोचक आंकड़ा
भारतीय क्रिकेट टीम ने अहमदाबाद में चल रहे चौथे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को बेहतरीन जवाब दिया है। चौथे दिन लंच होने तक भारत ने पहली पारी में 362/4 का स्कोर बनाया है। इस दौरान सभी 5 विकेट के लिए भारत ने 50 या उससे अधिक रनों की साझेदारी की है। यह केवल तीसरा मौका है जब किसी टेस्ट की एक पारी में भारत ने पहले 5 विकेट के लिए 50 या उससे अधिक रनों की साझेदारी की है।
1993 और 2007 में भी हुआ है ये कारनामा
1993 में भारत ने पहली बार यह कारनामा किया था। मुंबई में खेले गए मुकाबले में इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम ने पहले 5 विकेट के लिए 50 से अधिक रनों की साझेदारी की थी। इसके बाद 2007 में बांग्लादेश के खिलाफ मीरपुर टेस्ट में ऐसा हुआ था। मीरपुर टेस्ट में पहले 3 विकेट के लिए भारत की ओर से 100 से अधिक रनों की साझेदारी हुई थी।