इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान: बारिश के कारण ड्रॉ पर समाप्त हुआ मैच, जानें रिकॉर्ड्स
इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच रोज बाउल क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया तीसरा टेस्ट मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ है। इसके साथ ही इंग्लैंड ने 1-0 से सीरीज़ पर अपना कब्जा जमा लिया है। बारिश से प्रभावित रहने वाले टेस्ट मैच का आखिरी दिन बारिश के कारण बुरी तरह प्रभावित रहा। फॉलो-ऑन खेलते हुए पाकिस्तान ने दूसरी पारी में 187/4 का स्कोर बनाया। आइए जानते हैं सीरीज़ के अंतिम मैच में बने रिकॉर्ड्स पर।
क्रॉली ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी
22 साल 201 दिन की उम्र में दोहरा शतक पूरा करके जैक क्रॉली इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले तीसरे सबसे युवा बल्लेबाज बने हैं। 393 गेंदों में 267 रनों की पारी खेलकर क्रॉली पहले टेस्ट शतक को सबसे लंबी पारी में तब्दील करने वाले दूसरे इंग्लिश बल्लेबाज बन गए हैं। गौरतलब है कि क्रॉली अपने पहले टेस्ट शतक को दोहरे शतक में बदलने वाले पांचवें सबसे युवा बल्लेबाज हैं।
600 टेस्ट विकेट लेने वाले पहले तेज गेंदबाज बने एंडरसन
जेम्स एंडरसन ने पहली पारी में पांच विकेट हासिल किया और ग्लेन मैक्ग्राथ (29) के साथ टेस्ट में संयुक्त रूप से दूसरे सबसे ज़्यादा बार पारी में पांच विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज बन गए हैं। इसके अलावा वह टेस्ट क्रिकेट में 600 विकेट पूरे करने वाले दुनिया के पहले तेज गेंदबाज बन गए हैं। एंडरसन से ज़्यादा टेस्ट विकेट केवल अनिल कुंबले (619), शेन वॉर्न (708) और मुथैय्या मुरलीधरन (800) ने लिए हैं।
क्रॉली और बटलर ने की चौथे विकेट के लिए संयुक्त रूप से चौथी सबसे बड़ी साझेदारी
टेस्ट के पहले दिन 127 के स्कोर पर चार विकेट गंवा चुकी इंग्लैंड को क्रॉली और बटलर ने मुश्किल से बाहर निकाला। उन्होंने पांचवें विकेट के लिए 359 रनों की साझेदारी की जो टेस्ट क्रिकेट में पांचवें विकेट के लिए संयुक्त रूप से चौथी सबसे बड़ी साझेदारी है। सिड बार्न्स और डॉन ब्रेडमैन ने पांचवें विकेट के लिए सबसे बड़ी 405 रनों की साझेदारी की है। स्टीव वॉ-ग्रेग ब्लेवेट (385), वीवीएस लक्ष्मण-राहुल द्रविड़ (376) भी इस लिस्ट में शामिल हैं।
6,000 टेस्ट रन बनाने वाले पांचवें पाकिस्तानी बल्लेबाज बने अजहर
पहली पारी में नाबाद 141 रनों की पारी खेलकर पाकिस्तान के कप्तान अजहर अली ने अपनी टीम के लिए अकेले लड़ाई जारी रखी। इस दौरान उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपने 6,000 रन भी पूरे किए और ऐसा करने वाले केवल पांचवें पाकिस्तानी बल्लेबाज बने हैं। अजहर से पहले यूनिस खान (10,099), जावेद मियांदाद (8,832), इंजमाम उल हक (8,830) और मोहम्मद युसूफ (7,530) ही पाकिस्तान के लिए ऐसा कर सके हैं।
इस तरह ड्रॉ हुआ मुकाबला
इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए जैक क्रॉली (267) और जोस बटलर (152) की बदौलत अपनी पारी 583/8 के स्कोर पर घोषित की थी। जवाब में पाकिस्तानी टीम अजहर अली (141*) की शानदार पारी के बावजूद 273 पर सिमट गई और फॉलो-ऑन खेलने को मजबूर हो गई। चौथे और पांचवें दिन बारिश के कारण काफी ओवर बर्बाद हुए और पाकिस्तान ने दूसरी पारी में 187/4 का स्कोर बनाते हुए मैच ड्रॉ कराया।
बारिश ने टाली पाकिस्तान की हार!
आखिरी दिन का खेल शुरु होने से पहले इंग्लैंड को जीत के लिए आठ विकेटों की जरूरत थी। हालांकि, दिन का खेल शुरु होने से पहले ही तेज बारिश और फिर मैदान गीला होने के कारण शुरुआत में 05:30 घंटे से ज़्यादा की देरी हुई। कुल 42 ओवर फेंके जाने थे और पाकिस्तान के लिए मैच बचाना काफी आसान हो गया। यदि पूरे दिन का खेल हो पाता तो इंग्लैंड के पास अच्छा मौका होता।
28 अगस्त से टी-20 सीरीज़ में भिड़ेंगी दोनो टीमें
इंग्लैंड और पाकिस्तान की टीमें 28 अगस्त से तीन मैचों की टी-20 सीरीज़ की शुरुआत करेंगी। सीरीज़ का दूसरा टी-20 30 अगस्त और आखिरी 01 सितंबर को खेला जाना है। सभी ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले जाएंगे।