तीसरा टी-20: श्रीलंका ने जिम्बाब्वे को हराकर 2-1 से जीती सीरीज, मैच में बने ये रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
श्रीलंका क्रिकेट टीम ने गुरुवार को खेले गए टी-20 सीरीज के तीसरे और आखिरी मुकाबले में जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम को 9 विकेट हरा दिया।
इसके साथ ही श्रीलंका ने 3 मैचों की सीरीज पर 2-1 से कब्जा जमा लिया।
मैच में जिम्बाब्वे की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 82 रनों पर ढेर हो गई थी। जवाब में श्रीलंका ने 1 विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
आइए इस मैच के आंकड़ों और रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
लेखा-जोखा
ऐसा रहा एकतरफा मुकाबला
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी जिम्बाब्वे टीम को 1 रन के स्कोर पर टीम को क्रेग इर्विन (0) के रूप में पहला झटका लग गया।
उसके बाद ब्रायन बेनेट (25) ने टीम को कुछ सहारा दिया, लेकिन लगातार विकेट गिरने से पूरी टीम 82 रन पर ढेर हो गई।
श्रीलंका से वनिंदु हसरंगा ने सर्वाधिक 4 विकेट लिए।
जवाब में मेजबान टीम को पथुम निसांका (39*) और कुसल मेंडिस (33) की पारियों से 10.5 ओवर में जीत मिल गई।
गेंदबाजी
हसरंगा ने जिम्बाब्वे के खिलाफ किया अपने सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन
मैच में हसरंगा ने 4 ओवर में 3.80 की इकॉनमी से 15 रन खर्च कर 4 विकेट चटकाए। यह उनका जिम्बाब्वे टीम के खिलाफ टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।
उन्होंने टोनी मुनयोंगा (4) को अपना शिकार बनाते हुए मैच में अपने विकेटों का खाता खोला।
उसके बाद उन्होंने ल्यूक जोंग्वे (2), वेलिंगटन मसाकाद्ज़ा (3) और रिचर्ड नगरवा (0) को भी एक के बाद एक पवेलियन की राह दिखा दी। इससे मेहमान टीम सस्ते में सिमट गई।
जानकारी
दोनों देशों के बीच खेली गई पहली टी-20 सीरीज
श्रीलंका और जिम्बाब्वे के बीच यह पहली द्विपक्षीय टी-20 सीरीज रही है। इससे पहले दोनों टीमें इस फॉर्मेट में केवल ICC टूर्नामेंट में ही भिड़ी थी। ऐसे में श्रीलंका ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहली सीरीज ही 2-1 से अपने नाम कर ली।
सफलता
श्रीलंका ने जुलाई 2021 के बाद जीती पहली टी-20 सीरीज
यह श्रीलंका की टी-20 अंतरराष्ट्रीय में जुलाई 2021 के बाद पहली द्विपक्षीय सीरीज जीत है। उस दौरान उसने भारतीय क्रिकेट टीम की मेजबानी करते हुए उसे 2-1 से शिकस्त दी थी।
उसके बाद उसने सितंबर 2021 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू, फरवरी 2022 में ऑस्ट्रेलिया और भारत के खिलाफ उनके घर, जून 2022 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू, जनवरी 2023 में भारत के खिलाफ और अप्रैल 2023 में न्यूजीलैंड के खिलाफ विदेशी टी-20 द्विपक्षीय सीरीज में हार झेली है।
पृष्ठभूमि
सीरीज के पहले 2 मैचों का क्या रहा था नतीजा
पहले टी-20 में जिम्बाब्वे टीम की कप्तान सिकंदर रजा (62) की पारी के दम पर 145 का स्कोर बना पाई थी।
जवाब में श्रीलंका ने एंजेलो मैथ्यूज (46) की पारी की बदौलत 7 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया था।
दूसरे मैच में श्रीलंका ने पहले खेलते हुए चरिथ असलंका (69) और एंजेलो मैथ्यूज (66) की पारियों से 173 रन बनाए थे।
जवाब में जिम्बाब्वे ने क्रेग एर्विन (70) की पारी से आखिरी ओवर में जीत हासिल की थी।
रिकॉर्ड
जिम्बाब्वे को वनडे सीरीज में भी झेलनी पड़ी थी हार
इससे पहले दोनों देशों के बीच में 3 वनडे क्रिकेट मैचों की सीरीज भी खेली गई थी, जिसे भी मेजबान टीम ने 2-0 से अपने नाम किया था।
वह श्रीलंका की जिम्बाब्वे के खिलाफ लगातार 7वीं द्विपक्षीय वनडे सीरीज जीत साबित हुई थी।
सीरीज का पहला वनडे बारिश से धुल गया था। उसके बाद दूसरे मैच में मेजबान टीम ने 2 विकेट से और बारिश से बाधित तीसरे वनडे में 8 विकेट से जीत हासिल की थी।