बांग्लादेश ने 9 विकेट से हासिल की जीत, न्यूजीलैंड का 2-1 से सीरीज पर कब्जा
क्या है खबर?
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मैच में शनिवार को बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 9 विकेट से जीत दर्ज कर ली।
इस जीत के बावजूद भी यह सीरीज 2-1 से न्यूजीलैंड के नाम रही है।
मैकलीन पार्क नेपियर में खेले गए तीसरे वनडे में टॉस हारकर पहले खेलते हुए कीवी टीम महज 98 रनों पर ढेर हो गई।
जवाब ने बांग्लादेश ने 1 विकेट खोकर ही लक्ष्य हासिल कर लिया।
मैच
इस तरह चला मैच
टॉस हारकार पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम शुरू से ही संघर्ष करती नजर आई। विल यंग (28) और कप्तान टॉम लैथम (21) ही थोड़ा संघर्ष करते नजर आए।
ऐसे में पूरी टीम 31.4 ओवर में 98 रन पर ढेर हो गई। शोरफुल इस्लाम, तंजीम हसन शाकिब और सौम्य सरकार ने 3-3 विकेट लिए।
जवाब में बांग्लादेश ने कप्तान नजमुल हुसैन शांतो (51*) के अर्धशतक के दम पर 9 विकेट से जीत दर्ज कर ली।
जानकारी
न्यूजीलैंड का बांग्लादेश के खिलाफ सबसे कम स्कोर
यह न्यूजीलैंड का बांग्लादेश के खिलाफ वनडे क्रिकेट में सबसे कम टीम स्कोर रहा है। इससे पहले उसका सबसे कम स्कोर 162 रन था। इसी तरह यह कीवी टीम का वनडे क्रिकेट इतिहास में अपना 9वां सबसे कम स्कोर रहा है।
पारी
शांतो का 8वां वनडे अर्धशतक
बांग्लादेश के कप्तान शांतो ने 42 गेंद का सामना किया और नाबाद 51 रन की पारी खेली।
उन्होंने आखिर में चौका लगाकर अपने 8वां वनडे अर्धशतक पूरा किया और टीम को जीत भी दिलाई।
उन्होंने अपनी पारी में 121.43 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 8 शानदार चौके भी जड़े।
यह कीवी टीम के खिलाफ उनका दूसरा अर्धशतक है। इस टीम के खिलाफ वह अब तक 5 वनडे में 34.75 की औसत से 155 रन बना चुके हैं।
उपलब्धि
तंजीम ने किया अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
बांग्लादेश के तेज गेंदबाज तंजीम ने शानदार गेंदबाजी करते हुए अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी की।
उन्होंने 7 ओवर में 14 रन देकर रचिन रविंद्र (8), हेनरी निकोल्स (1) और टॉम ब्लंडेल (4) के रूप में 3 बड़ी सफलताएं अर्जित की। यह उनके वनडे करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा।
वह अब तक 5 वनडे मैचों में 25.25 की औसत और 5.03 की इकॉनमी से 8 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। उनकी गेंदबाजी के आगे कीवी बल्लेबाज बेबस नजर आए।
गेंदबाजी
शोरफुल और सरकार ने भी चटकाए 3-3 विकेट
बांग्लादेश की ओर से अन्य तेज गेंदबाज शोरफुल ने भी 7 ओवर में 22 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए।
उन्होंने यंग (26), लैथम (21) और मार्क चैपमैन (2) को आउट कर कीवी टीम की शेष उम्मीदों को धराशाही कर दिया।
इसी तरह सरकार ने भी 6 ओवर में 1 मैडन के साथ महज 18 रन खर्च करते हुए 3 सफलताएं अर्जित की। उन्होंने जोश क्लार्कसन (16), एडम मिल्ने (4), आदित्य अशोक (10) के विकेट अपने नाम किए।
सीरीज
पहले 2 मुकाबलों का क्या रहा था हाल?
सीरीज के पहले वनडे मैच में न्यूजीलैंड ने को 44 रन से हराया था। बारिश से प्रभावित इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 239/7 रन का स्कोर (30 ओवर में) बनाया था।
जवाब में डक वर्थ लुईस (DLS) से मिले 245 रन का लक्ष्य भी बांग्लादेश टीम हासिल नहीं कर पाई थी।
इसी तरह दूसरे वनडे में बांग्लादेश ने 291 रन बनाए थे, लेकिन न्यूजीलैंड ने 3 विकेट खोकर ही लक्ष्य हासिल कर लिया था।