प्रीमियर लीग मैचडे 14: इस वीकेंड हुए मैचों से हमने क्या सीखा?
क्या है खबर?
प्रीमियर लीग का 14वां मैचडे समाप्त हो चुका है और शनिवार तथा रविवार को खेले गए मैचों में हमें कुछ शानदार मैच देखने को मिले।
मैनचेस्टर सिटी की जीत का सिलसिला लगातार जारी है तो वहीं मैनचेस्टर यूनाइटेड ने एक बार फिर अपने चाहने वालों को निराश किया है।
आर्सनल ने नॉर्थ लंदन डर्बी में टॉटेन्हम हॉटस्पर के खिलाफ 4-2 की धमाकेदार जीत दर्ज की तो वहीं लिवरपूल ने भी जीतने की लय कायम रखी है।
मैनचेस्टर सिटी
रुकने वाली नहीं है मैनचेस्टर सिटी
पिछले सीजन पेप गार्डियोला की टीम ने अनगिनत रिकॉर्ड बनाते और तोड़ते हुए प्रीमियर लीग खिताब जीता था।
इस सीजन की शुरूआत से एक बार फिर मैनचेस्टर सिटी ने दिखा दिया है कि वे अभी भी उसी फॉर्म में हैं।
केविन डी ब्रूयना के चोटिल होकर बाहर होने के बावजूद सिटी ने इस सीजन एक भी गेम नहीं गंवाया है।
सर्जियो अगुएरो, डेविड सिल्वा और लेरॉय साने शानदार फॉर्म में हैं। टीम लगातार पहले स्थान पर बनी हुई है।
लिवरपूल
प्रीमियर लीग जीतने के लिए लिवरपूल को सुधारना होगा अपना डिफेंस
यर्गन क्लौप्प के अंडर लिवरपूल ने लगातार शानदार प्रदर्शन किया है, लेकिन टीम पिछले सीजन चैंपियन्स लीग का फाइनल गंवा चुकी है।
टीम के अटैक और मिडफील्ड में कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन यदि प्रीमियर लीग जीतना है तो उन्हें अपना डिफेंस सुधरना होगा।
चैंपियन्स लीग में जूझ रही लिवरपूल का प्रीमियर लीग में अब तक प्रदर्शन शानदार रहा है।
टीम लीग टॉपर्स मैनचेस्टर सिटी से केवल दो अंक पीछे है।
लिवरपूल अब तक कोई लीग मैच नहीं हारी है।
आर्सनल
एमरी बदल रहे हैं आर्सनल की हालत
पूर्व कोच आर्सेन वेंगर के अंडर आर्सनल का प्रदर्शन खास नहीं था, लेकिन नए कोच उनाइ एमरी ने आर्सनल की हालत बदलने की शुरूआत कर दी है।
बीती रात खेले गए नॉर्थ लंदन डर्बी में आर्सनल ने जिस तरह टॉटेन्हम को हराया है उसको देखकर पता चलता है कि टीम का मनोबल कितना बढ़ा हुआ है।
पिएरे एमरिक औबामेयांग और अलेक्ज़ेंडर लकाजेट की जोड़ी घातक साबित हो रही है।
लीग में आर्सनल 30 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है।
चेल्सी
सार्री के अंडर सही दिशा में जा रही है चेल्सी
फिलहाल प्रीमियर लीग में चेल्सी तीसरे स्थान पर है, लेकिन लीग टॉपर्स से केवल सात अंक ही पीछे है।
नए मैनेजर मॉरिजियो सार्री के अंडर टीम ने लीग अभियान को शानदार तरीके से शुरू किया है।
चेल्सी इस सीजन एक लीग गेम हार चुकी है, लेकिन फिर भी उनका मनोबल ऊंचा बना हुआ है।
टीम ने सार्रीबॉल को सही तरीके से अपनाया है। ईडन हजार्ड, पेड्रो, न्गोलो कांटे और मार्कस अलोंसो टीम के लिए लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।
मैनचेस्टर यूनाइटेड
लगातार निराश कर रही है मैनचेस्टर यूनाइटेड
साउथहैम्पटन के खिलाफ 2-2 का ड्रॉ खेलने वाली मैनचेस्टर यूनाइटेड लगातार अपने फैंस को निराश कर रही है।
मैचडे 13 पर यूनाइटेड ने क्रिस्टल पैलेस के खिलाफ गोलरहित ड्रॉ खेला था।
प्रीमियर लीग में यूनाइटेड सातवें स्थान पर बनी है और टीम ने चार मैच हारे तथा चार ड्रॉ खेले हैं।
टीम के खराब प्रदर्शन की वजह से मैनेजर होज़े मोरीनियो पर तलवार लटक रही है।
हालिया प्रदर्शन को देखते हुए नहीं लगता कि यूनाइटेड टॉप-4 में फिनिश कर पाएगी।